23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चौपारण : दनुआं घाटी में आपस में भिड़े तीन ट्रेलर, बड़ी मशक्‍कत के बाद निकला घायल चालक

अजय कुमार ठाकुर, चौपारण प्रखंड के जीटी रोड स्थित दनुआं घाटी में झारखंड से बिहार की ओर जा रहे तीन ट्रेलर बारी-बारी से आपस मे भिड़ गये. दुर्घटना इतना जबर्दस्त था कि सबसे आगे चल रहा ट्रेलर रोड़ छोड़कर पलटी मारते हुए गढ्ढे में चला गया. जबकि उसके पीछे चल रहे दो ट्रेलर भयंकर रूप […]

अजय कुमार ठाकुर, चौपारण

प्रखंड के जीटी रोड स्थित दनुआं घाटी में झारखंड से बिहार की ओर जा रहे तीन ट्रेलर बारी-बारी से आपस मे भिड़ गये. दुर्घटना इतना जबर्दस्त था कि सबसे आगे चल रहा ट्रेलर रोड़ छोड़कर पलटी मारते हुए गढ्ढे में चला गया. जबकि उसके पीछे चल रहे दो ट्रेलर भयंकर रूप से आपस में टकरा गये.

घटना में दोनों ट्रेलरों के परखच्चे उड़ गये. घटना में ट्रेलर संख्या एचआर 38 क्यू 0781 के चालक कमलेश चौधरी (36 वर्ष) वजीरगंज गया बिहार घायल होकर ट्रेलर में फंस गया. दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी में फंसे चालक कमलेश को बड़ी मशक्कत के बाद करीबन चार घंटे के बाद निकाला जा सका.

सूचना पाते ही घटना स्थल पर चोरदाहा चेक पोस्ट प्रभारी दायानन्द सरस्वती पुलिस बल के साथ पहुंचे. फिर गैस कट्टर की मदद से गाड़ी में फंसे चालक को बाहर निकाला. चालक का दोनों पैर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. उसे इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए बड़े अस्‍पताल में रेफर कर दिया गया है.

ट्रेलर संख्या जेएच 02 एआर 5736 एवं आरजे 49 जीए 2353 सरिया लोडकर बिहार की ओर जा रहे थे. घटना दो अन्य ट्रेलर के चालकों एवं उप चालकों को भी हल्की फुल्की चोटें आयी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें