27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएवी के बच्चों का 10वीं बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन

हजारीबाग : डीएवी पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने दसवीं बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. स्कूल के 52 बच्चों ने सभी विषयों में ए-वन लाकर 10 सीजीपीए और 101 बच्चों ने ए-टू ग्रेट प्राप्त किया. एफआइटी में 133, अंगरेजी में 125, सोशल साइंस में 99 एवं गणित में 76 बच्चों को ए वन ग्रेट […]

हजारीबाग : डीएवी पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने दसवीं बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. स्कूल के 52 बच्चों ने सभी विषयों में ए-वन लाकर 10 सीजीपीए और 101 बच्चों ने ए-टू ग्रेट प्राप्त किया. एफआइटी में 133, अंगरेजी में 125, सोशल साइंस में 99 एवं गणित में 76 बच्चों को ए वन ग्रेट मिला. परीक्षा में 361 छात्र शामिल हुए और सभी उत्तीर्ण हुए.ओवरऑल 91 बच्चों ने 9.6 सीजीपीए से ज्यादा प्राप्त किया है.
प्राचार्य अशोक कुमार ने सर्वश्रेष्ट प्रदर्शन करनेवाले बच्चों को सफलता की बधाई दी. कहा कि यह उनके कठोर परिश्रम एवं शिक्षकों के सही मार्गदर्शन का परिणाम है. 10 सीजीपीए ए वन लानेवाले विद्यार्थियों में गरिमा कुमारी, आर्दश कुमार, सुश्रुत कुमार सिंह, दीक्षा, डॉली कुमारी, श्रुति, रिया, आस्था, सजना, अर्पूवा, यश माहेश्वरी, तरुण रंजन, सौम्या, शोभित, त्याग राज, श्रेया सहाय, शुभम, विपिन, अनुष्का सेहजल, मयंक, प्रियांशु, तुषार कुमार, आर्दश कृष्णा, आदित्य कुमार, अक्षत अग्रवाल, अंकुर कुमार, मानसी सिन्हा, मयंक राज, मेहुल कुमार, प्रफुल्ल, प्रणय सिंह, शंभावी, गौरव कुमार, हर्ष कुमार, नीरज कुमार मिश्रा, नीतु कुमारी, प्रियांशु राज, राजीव रंजन, सिद्धार्थ, शुभाशीष, आशी, दीपशिखा, प्रियराज शौर्या, प्रियांशु आनंद, रिद्धि रतन, श्रेया शीतल, रौशन कुमार शर्मा, रिजु स्वास्ति, सिद्धार्थ शर्मा, अनुराग आनंद, देवाशीष कुमार, कुमार स्वामी शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें