Advertisement
दिनदहाड़े घर से जेवरात और नकद ले भागे चोर
80 हजार रुपये से अधिक की चोरी चोर अालमारी तोड़ कर जेवरात, नकद व कई सामान ले गये गुमला : गुमला शहर के बाजार टाड़ स्थित किराना व्यवसायी सह रौनियार समाज के कोषाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता के घर से बुधवार को दिनदहाड़े चोरी हुई है. चोरों ने अलमारी तोड़ कर जेवरात, नकद व कई सामान ले […]
80 हजार रुपये से अधिक की चोरी
चोर अालमारी तोड़ कर जेवरात, नकद व कई सामान ले गये
गुमला : गुमला शहर के बाजार टाड़ स्थित किराना व्यवसायी सह रौनियार समाज के कोषाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता के घर से बुधवार को दिनदहाड़े चोरी हुई है. चोरों ने अलमारी तोड़ कर जेवरात, नकद व कई सामान ले गये. लगभग 80 हजार रुपये से अधिक की चोरी हुई है. घटना के समय घर पर कोई नहीं था. प्रदीप गुप्ता कुछ देर के लिए अपनी दुकान बंद कर टाउन गये थे.
चोरों ने सुनसान घर पाकर घटना को अंजाम दिया. प्रदीप गुप्ता ने थाने में चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. चोरी की घटना की सूचना पर चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारी पहुंचे. पूरी जानकारी लेने के बाद दूरभाष पर एसपी चंदन कुमार झा को चोरी के बारे में बताया. एसपी के निर्देश पर थाना प्रभारी राकेश कुमार व एसआइ भगवान प्रसाद घटना स्थल पहुंचे और जांच की. चेंबर के अध्यक्ष अमित महेश्वरी, उपाध्यक्ष महेश लाल, सचिव हिमांशु केशरी, पूर्व अध्यक्ष अनमोल कुमार गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष मोहम्मद सब्बू ने चोरी की घटना की निंदा करते हुए पुलिस विभाग से अविलंब चोरों को पकड़ने की मांग की है. चेंबर के लोग पुलिस के वरीय अधिकारियों से मिल कर पुलिस की पेट्रोलिंग बढ़ाने व चोरों को पकड़ने की मांग करेंगे.
घर में कोई नहीं था : दुकानदार प्रदीप गुप्ता ने बताया कि घर के सामने किराना दुकान है. पत्नी बैंक गयी थी. मैं घर पर अकेला था. कुछ देर के लिए मैं भी दुकान बंद करके टाउन गया. मेरे दुकान के बगल में एक अलग दुकान है. जब वापस आकर घर के अंदर गया, तो सामान बिखरे हुए थे. छत के दरवाजा के बाहर से ताला लॉक था. अलमारी टूटा हुआ था. घर के पीछे का दरवाजा भी खुला हुआ था. चोरी की घटना के बाद आसपास के कई लोग प्रदीप के दुकान के पास पहुंचे. सभी ने इस घटना की निंदा की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement