Advertisement
पुलिस को चुनौती दे रहे हैं चोर
गुमला : गुमला में पुलिस सोयी हुई है. इसका फायदा चोर उठा रहे हैं. दिन हो या रात. चोर शोर मचा रहे हैं. गुमला में हर रोज चोरी की घटना घट रही है. दिनदहाड़े चोर घरों में घुस रहे हैं. गुमला के लोग परेशान हैं. थाने में चोरी का केस दर्ज हो रहा है, लेकिन […]
गुमला : गुमला में पुलिस सोयी हुई है. इसका फायदा चोर उठा रहे हैं. दिन हो या रात. चोर शोर मचा रहे हैं. गुमला में हर रोज चोरी की घटना घट रही है. दिनदहाड़े चोर घरों में घुस रहे हैं. गुमला के लोग परेशान हैं. थाने में चोरी का केस दर्ज हो रहा है, लेकिन चोर नहीं पकड़ा रहे हैं.
पुलिस चोरों को पकड़े : चेंबर ऑफ कॉमर्स ने चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लिया है. चेंबर के अध्यक्ष अमित महेश्वरी व सचिव हिमांशु केशरी ने कहा है कि जिस प्रकार शहर में चोरी की घटना बढ़ी है, यह पुलिस के लिए चुनौती है. जब शहर के लोग सुरक्षित नहीं हैं, तो गांव के लोगों का तो और बुरा हाल होगा. चेंबर ने कहा है कि बाजार टांड़ में अक्सर असामाजिक तत्वों का अड्डा लगा रहता है. एसडीओ से बाजार टाड़ की चहारदीवारी कराने की मांग की है. चेंबर के पूर्व अध्यक्ष अनमोल कुमार गुप्ता ने कहा कि चोर शहर में घूम रहे हैं, लेकिन पुलिस चोरों को नहीं पकड़ रही है.
बाइकर्स गैंग भी हावी : गुमला में बाइकर्स गैंग के अपराधी भी हावी हैं. बीते गुरुवार को सिसई बाजार टांड़ से बाइक से पहुंचे अपराधियों ने दुकानदार से दस लाख रुपये के आभूषण लूटकर ले गये थे. घाघरा में दुकान खोल रहे दुकानदार के थैला में रखे दो लाख रुपये के जेवरात लूटेरे ले उड़े.
बाइक की चोरी भी बढ़ी : गुमला शहर में मोटर साइकिल की चोरी बढ़ी है. कई लोगों के बाइक चोरों ने गायब है. इसमें थाना में केस भी दर्ज किया गया है. पूर्व में एक साथ पुलिस ने बाइक चोर गिरोह को पकड़ा था. उस समय खलारी से बाइक भी बरामद हुई थी.चोरों को पकड़ा जायेगा. कुछ पेशेवर चोर हैं. पुलिस अपना काम कर रही है. सभी चोर जल्द पकड़ायेंगे.
कपिंद्र उरांव
डीएसपी, गुमला
स्थानीय चोर हैं, जो इस प्रकार की घटना को अंजाम दे रहे हैं. केस दर्ज हो रहा है. पुलिस चोरों को भी पकड़ रही है. इसमें नाबालिक चोर ज्यादा हैं.
राकेश कुमार
थाना प्रभारी, गुमला
गुमला में बढ़ती चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने की मांग को लेकर पुलिस के वरीय अधिकारियों से मिलेंगे. अभी पर्व त्योहार का समय है. चोरी की घटनाओं से लोग परेशान हैं.
हिमांशु केशरी
सचिव, चेंबर ऑफ कॉमर्स
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement