17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पौराणिक है पड़हा व्यवस्था : दीवान

डाड़ा पड़हा रायडीह के गठन की पहली वर्षगांठ मनी रायडीह : प्रखंड की कुड़ोछत्तरपुर पंचायत के मांझाटोली बस्ती में डाड़ा पड़हा रायडीह के गठन की पहली वर्षगांठ धूमधाम से मनायी गयी. मुख्य अतिथि दीवान सुकरू उरांव ने कहा कि पड़हा व्यवस्था पौराणिक है. इसे और व्यवस्थित व सुदृढ़ करनी है. पूर्व की भांति वर्तमान समय […]

डाड़ा पड़हा रायडीह के गठन की पहली वर्षगांठ मनी
रायडीह : प्रखंड की कुड़ोछत्तरपुर पंचायत के मांझाटोली बस्ती में डाड़ा पड़हा रायडीह के गठन की पहली वर्षगांठ धूमधाम से मनायी गयी. मुख्य अतिथि दीवान सुकरू उरांव ने कहा कि पड़हा व्यवस्था पौराणिक है. इसे और व्यवस्थित व सुदृढ़ करनी है. पूर्व की भांति वर्तमान समय में इसकी प्रासंगिकता बरकरार है. शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि और सामाजिक एकता को बरकरार रखना है.
मूली पड़हा गुमला के दीवान राजू उरांव ने कहा शिक्षित व्यक्ति ही किसी समाज का अगुआ होता है. इसके बिना समाज का विकास संभव नहीं है. डाड़हा पड़हा रायडीह के दीवान चुइयां उरांव ने कहा की शिक्षा और जागरूकता के अभाव में हम लोग सरकारी योजना का लाभ नहीं ले पाते हैं. इसलिए सर्व प्रथम हमें अपने बच्चों को शिक्षित करना है. मौके पर राजबेल उरांव, राजू उरांव (केराडीह), सोमेश्वर टाना भगत, सुखराम उरांव, बिजला उरांव, जयराम उरांव, सहदेव केरकेट्टा, पारसनाथ उरांव, सरस्वती उरांव, उर्मिला उरांव, लोकनाथ उरांव, बासुदेव उरांव, देवतु उरांव, सीताराम उरांव व हरिशंकर उरांव सहित अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें