10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुकान, मकान में लगी आग दो लाख रुपये का नुकसान

फायर बिग्रेड ने आग पर काबू पाया बगल में ही पटाखे कीदो दुकानें थीं गुमला : गुमला मेन रोड में बुधवार की सुबह ताराचंद साबू की दुकान (साबू टेक्सटाइल्स) व मकान में आग लग गयी, जिससे करीब दो लाख रुपये का सामान जल कर बरबाद हो गया. हालांकि आग लगने के 10 मिनट के अंदर […]

फायर बिग्रेड ने आग पर काबू पाया
बगल में ही पटाखे कीदो दुकानें थीं
गुमला : गुमला मेन रोड में बुधवार की सुबह ताराचंद साबू की दुकान (साबू टेक्सटाइल्स) व मकान में आग लग गयी, जिससे करीब दो लाख रुपये का सामान जल कर बरबाद हो गया.
हालांकि आग लगने के 10 मिनट के अंदर ही फायर बिग्रेड की गाड़ी पहुंच गयी थी, लेकिन जब तक आग पर काबू पाया जाता, तब तक दो लाख का सामान जल कर नष्ट हो चुका था. बताया जा रहा है कि सुबह करीब 8:30 बजे शॉर्ट सर्किट से आग लगी. फायर बिग्रेड की गाड़ी व लोग आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगे. इस दौरान अग्निशमन वाहन में पानी कम पड़ गया.इस पर एक और वाहन में पानी मंगाया गया. करीब एक घंटे तक मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पाया गया.
दुकान की दाहिनी ओर दो पटाखा दुकान, एक विदेशी शराब की दुकान व बांयी ओर एक टायर दुकान है. आग की लपट उक्त दुकानों की ओर बढ़ता, तो बड़ा हादसा हो सकता था. ताराचंद साबू के पुत्र रमेश कुमार साबू ने बताया कि शॉट सर्किट से लगी आग से करीब दो लाख रुपये का कपड़ा, फर्नीचर व पलंग जल गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें