गुमला : गुमला में गुरुवार को बारिश हुई. बारिश के साथ ही ठंड बढ़ गयी है. पहले से लोग कनकनी से परेशान थे. बारिश ने और ठंड बढ़ा दी है. बारिश के साथ ही अब अलाव जलने लगा है. इधर स्थानीय लोगों ने प्रशासन से शहरी क्षेत्र में अलाव जलाने की मांग की है.
बीडीओ ने करायी अलाव की व्यवस्था : रायडीह. कड़ाके की ठंड व कुहासे को देखते हुए बीडीओ डॉ शिशिर कुमार सिंह ने गुरुवार को प्रखंड के विभिन्न चौक-चौराहों में अलाव की व्यवस्था करायी है. अलाव के लिए बीडीओ ने बस स्टैंड, पेट्रोल पंप, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व मांझाटोली बस पड़ाव शामिल है. बीडीओ ने कहा कि ठंड को देखते हुए अलाव की व्यवस्था की गयी है.