:8:::: अस्पताल की लापरवाही से बच्ची की मौत 24 घंटे रखने के बाद रेफर का कागज थमायाजबतक परिजन रांची ले जाते सुची की मौत हो गयी.12 गुम 2 में मृत बच्चे के समीप बैठी मां शांति देवीगुमला. सदर अस्पताल की लापरवाही से शनिवार को फिर एक मां का कोख उजड़ गया. 24 घंटे अस्पताल में रखने के बाद डॉक्टर ने चार साल की सुची कुमारी को रांची रेफर कर दिया. जब तक परिजन सुची को रांची ले जाने के लिए पैसा की जुगाड़ कर पाते, अस्पताल में ही उसकी मौत हो गयी. परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर अपनी बेटी की जान लेने का आरोप लगाया है. इस मामले में वरीय अधिकारियों ने जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है. जानकारी के अनुसार शुक्रवार को उलटी व बुखार पर बच्ची को उसके परिजनों ने दिन के 11 बजे अस्पताल में भरती किया. डॉक्टर ने इलाज करने के बाद उसे भरती कर लिया. शनिवार को अचानक डॉक्टर ने सुची को रांची ले जाने का परची काट दिया. इससे परिजन अचंभित हो गये. मां शांति देवी व पिता छोटू गोप ने कहा : अचानक रांची ले जाने के लिए कहा गया. पैसा नहीं था. पैसा जुगाड़ कर ही रहे थे कि सुची की मौत हो गयी. इस संबंध में डॉ एके अग्रवाल ने कहा कि खून में हेमोग्लोबिन की कमी थी. जबकि जांच रिपोर्ट में सुची के शरीर में नौ ग्राम हेमोग्लोबिन दिखाया गया है. एसीएमओ अशोक कुमार ने कहा कि 24 घंटे रखकर अचानक रेफर करना गंभीर मामला है. इसकी जांच करायेंगे.
BREAKING NEWS
:8:::: अस्पताल की लापरवाही से बच्ची की मौत
:8:::: अस्पताल की लापरवाही से बच्ची की मौत 24 घंटे रखने के बाद रेफर का कागज थमायाजबतक परिजन रांची ले जाते सुची की मौत हो गयी.12 गुम 2 में मृत बच्चे के समीप बैठी मां शांति देवीगुमला. सदर अस्पताल की लापरवाही से शनिवार को फिर एक मां का कोख उजड़ गया. 24 घंटे अस्पताल में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement