लीड :7:::: छात्रों ने नकली बंदूक के बल पर लूटे थे मिशन बैंक आठ लाख 40 हजार की हुई थी लूटएक नाबालिग सहित तीन गिरफ्तारखरीदा गया स्कॉरपियो भी जब्तफोटोफाइल:12एसआइएम:1-जानकारी देते एसपी व गिरफ्तार अपराधी, 2-जब्त स्कॉरपियोप्रतिनिधि, सिमडेगाबोलबा थाना क्षेत्र के शमसेरा मिशन परिसर स्थित मिशन बैंक से हुए लूटकांड का पुलिस ने उदभेदन करते हुए एक नाबालिग सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. गिरफ्तार लोगों को मीडिया के समक्ष पेश करते हुए एसपी राजीव रंजन सिंह ने बताया कि 18 अक्तूबर 2015 की रात्रि को दो छात्रों व एक कारपेंटर सहित पांच लोगों ने मिल कर इस घटना को अंजाम दिया था. अपराधियों ने मिशन बैंक से एक नकली बंदूक दिखा कर आठ लाख 40 हजार रुपये लूट लिये थे. साथ ही लूट के पैसे से एक स्कॉरपियो भी खरीदा था. एसपी श्री सिंह ने बताया कि गिरफ्तार तेज राज ट्रक एवं गिरफ्तार नाबालिग युवक मिशन स्कूल का ही नौवीं कक्षा का छात्र है. बताया कि पुलिस को अपराधियों की तलाश थी. इसी क्रम में शुक्रवार को पुलिस ने इस घटना में संलिप्त अलिंगुर निवासी तेज राज उर्फ तेजु सिंह एवं पाकरबहार निवासी निर्मल बिलुंग सहित समशेरा निवासी एक नाबालिग युवक को गिरफ्तार कर लिया. उनकी निशानदेही पर पुलिस ने नदी में चट्टानों के बीच लगभग दस फीट की गहरायी से लूटा गया कैश बॉक्स बरामद किया. पुलिस ने एक लाख 38 हजार रुपये एवं लूट के पैसे से खरीदा गया पुराना स्कॉरपियो भी बरामद किया है. प्रेस कांफ्रेंस में मुख्य रूप से डीएसपी राजा कुमार मित्रा, थाना प्रभारी अरुण कुमार महथा आदि उपस्थित थे.इस तरह दिया था घटना को अंजामतेज राज , निर्मल बिलुंग सहित कुल पांच अपराधी 18 अक्तूबर रात्रि समशेर मिशन परिसर स्थित फादर के आवास में प्रवेश कर गये. फादर को आवाज देकर उठाया और नकली बंदूक के बल पर फादर व अन्य कर्मियों को अपने कब्जे में ले लिया. साथ ही कैश बॉक्स की चाबी की मांग करने लगे. चाबी नहीं देने पर फादर व कर्मियों को एक कमरे में बंद कर दिया. कैश बॉक्स को तोड़ने का प्रयास किया. नहीं टूटने पर उसे उठा कर ही ले गये. कुछ दूर पर ही स्थित जंगल में कैश बॉक्स को तोड़ कर उसमें रखा पैसा आपस में बांट लिया. पुलिस कर्मी होंगे पुरस्कृतएसपी राजीव रंजन सिंह ने कहा कि पुलिस की यह एक बड़ी उपलब्धि है. पुलिस के लिए यह एक चैलेंज केस था. जिसका उदभेदन थाना प्रभारी अरुण कुमार महथा व अन्य पुलिस कर्मियों के सहयोग से किया गया है. कहा कि कांड के उदभेदन में शामिल सभी पुलिस पदाधिकारियों व पुलिस कर्मियों को पुरस्कृत किया जायेगा.
BREAKING NEWS
लीड :7:::: छात्रों ने नकली बंदूक के बल पर लूटे थे मिशन बैंक
लीड :7:::: छात्रों ने नकली बंदूक के बल पर लूटे थे मिशन बैंक आठ लाख 40 हजार की हुई थी लूटएक नाबालिग सहित तीन गिरफ्तारखरीदा गया स्कॉरपियो भी जब्तफोटोफाइल:12एसआइएम:1-जानकारी देते एसपी व गिरफ्तार अपराधी, 2-जब्त स्कॉरपियोप्रतिनिधि, सिमडेगाबोलबा थाना क्षेत्र के शमसेरा मिशन परिसर स्थित मिशन बैंक से हुए लूटकांड का पुलिस ने उदभेदन करते हुए […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement