लीड ::9:: ओवरऑल 75.01 प्रतिशत हुआ मतदानफोटो- एलडीजीए-10 मतदान के लिए लंबी लाईन में खड़े लोग, एलडीजीए-11 मतदान करते निशक्त युवक, एलडीजीए- 13 मतदान करने आयी सूरदास महिला, एलडीजीए-14 मतदान केंद्र का निरीक्षण करते पदाधिकारी, एलडीजीए-15 मतदान केंद्र में अव्यवस्था का नजारा, एलडीजीए-16 कलस्टर में स्वास्थ्य शिविर, एलडीजीए-17 मतपेटी सील करते पीठासीन पदाधिकारी. लोहरदगा. जिले के लोहरदगा, भंडरा एवं कैरो प्रखंड में पंचायत चुनाव संपन्न हुआ. लोहरदगा में 74.11, कैरो में 76.09 तथा भंडरा में 76.01 प्रतिशत मतदान हुआ. ओवरऑल 75.01 प्रतिशत मतदान हुआ. इस चुनाव को लेकर सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किये गये थे. चुनाव को लेकर लोगों में उत्साह देखा गया. उत्साहित होकर किया मतदानगांव की सरकार बनाने के लिए भंडरा प्रखंड में जिप सदस्य एक, पंचायत समिति सदस्य 11, मुखिया के नौ एवं वार्ड सदस्य 60 के चयन के लिए मतदान शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ. भंडरा प्रखंड परिसर में चुनाव नियंत्रण कक्ष बनाकर पल पल की जानकारी ली जा रही थी. मतदान को लेकर मतदाताओं में उत्साह का माहौल देखा गया. मतदान के क्रम में बीडीओ अजय भगत, सीओ प्रकाश कुमार, थाना प्रभारी के द्वारा मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया. मतदाताओं ने जागरूकता का परिचय देते हुए शांतिपूर्ण माहौल में संयमित होकर मतदान किये. लापरवाही के कारण हुई अव्यवस्थाजमगांई बूथ संख्या 62 में मतदाता कर्मी की लापरवाही के कारण अव्यवस्था का आलम था. मतदानकर्मियों के जगह एक व्यक्ति के द्वारा अन्य मतदाताओं को प्रभावित किया जा रहा था. मतदान स्थल पर तीन-चार व्यक्ति को एक साथ देखा गया. इस संबंध में बीडीओ एवं सीओ को सूचना मिलने पर पीठासीन पदाधिकारी को सख्त निर्देश दिया गया कि व्यवस्थित ढंग से मतदान कराया जाये. बोगस मतदान का आरोप लगायामध्य विद्यालय भौरों के बूथ नंबर आठ में बोगस मतदान का आरोप लगा कर कुछ लोगों ने हंगामा करने का प्रयास किया. जबकि उस समय तक मतदान का समय समाप्त हो चुका था. बोगस मतदान के मामले पर गांव के लोग दो खेमा में होकर हंगामा करने लगे. आरोपी युवक को ग्रामीण पुलिस से छुड़ा कर ले गये. इस संबंध में मुखिया प्रत्याशी कुलदीप उरांव ने बताया कि वर्तमान मुखिया अनिता अपनी हार देख कर हंगामा खड़ी कर रही है, जबकि यहां स्वच्छ वातावरण में चुनाव संपन्न हुआ है. मुखिया अनिता कुमारी बतायी कि बूथ नंबर आठ में बोगस मतदान किया जा रहा था. विरोध करने पर दूसरे प्रत्याशियों के द्वारा समर्थकों के साथ हंगामा किया जा रहा है. 76.09 प्रतिशत हुआ मतदान कैरो प्रखंड में पंचायत चुनाव में 76.09 प्रतिशत मतदान हुआ. पंचायत चुनाव को प्रखंड में 76 मतदान केंद्र बनाया गया था. जिसमें 24960 मतदाताओं ने पंचायत प्रतिनिधियों का चयन के लिए मतदान कर बैलेट पेपर बाॅक्स में डाल दी.
BREAKING NEWS
लीड ::9:: ओवरऑल 75.01 प्रतिशत हुआ मतदान
लीड ::9:: ओवरऑल 75.01 प्रतिशत हुआ मतदानफोटो- एलडीजीए-10 मतदान के लिए लंबी लाईन में खड़े लोग, एलडीजीए-11 मतदान करते निशक्त युवक, एलडीजीए- 13 मतदान करने आयी सूरदास महिला, एलडीजीए-14 मतदान केंद्र का निरीक्षण करते पदाधिकारी, एलडीजीए-15 मतदान केंद्र में अव्यवस्था का नजारा, एलडीजीए-16 कलस्टर में स्वास्थ्य शिविर, एलडीजीए-17 मतपेटी सील करते पीठासीन पदाधिकारी. लोहरदगा. जिले […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement