21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

::: घाघरा : धीरे-धीरे वोट प्रतिशत बढ़ा

::: घाघरा : धीरे-धीरे वोट प्रतिशत बढ़ा 12 गुम 9 में पुलिस सुरक्षा में वोट डालने जाती महिलाएं.12 गुम 10 में सुरक्षा के बीच वोट डालते वोटर.12 गुम 27 में बूथ पर महिला वोटरों की भीड़.प्रतिनिधि, घाघराघाघरा प्रखंड क्षेत्र के 18 पंचायतों में शनिवार को त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव का मतदान शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ. […]

::: घाघरा : धीरे-धीरे वोट प्रतिशत बढ़ा 12 गुम 9 में पुलिस सुरक्षा में वोट डालने जाती महिलाएं.12 गुम 10 में सुरक्षा के बीच वोट डालते वोटर.12 गुम 27 में बूथ पर महिला वोटरों की भीड़.प्रतिनिधि, घाघराघाघरा प्रखंड क्षेत्र के 18 पंचायतों में शनिवार को त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव का मतदान शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ. कुछ एक बूथों को छोड़ कर प्राय: सभी बूथों पर निर्धारित समय प्रात: सात बजे से मतदान शुरू हो गया था. शुरूआत दौर में बूथों पर मतदाताओं की संख्या कम देखी गयी. लेकिन जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया, वैसे-वैसे बूथों पर मतदाताओं की संख्या बढ़ती गयी. देवाकी पंचायत के बूथ नंबर 81 में प्रात: नौ बजे तक मात्र 35 वोट पड़ा था. जबकि यहां पुरुष व महिला मतदाताओं की संख्या 376 है. वहीं देवाकी के ही बूथ नंबर 82 में 173 व बूथ संख्या 78 में मतदाताओं की संख्या 111 है. जिसमें प्रात: नौ बजे तक क्रमश: 58 व 55 वोट पड़े थे. इन बूथों पर आधा घंटा देर से मतदान शुरू हुआ. इस क्षेत्र में पूर्वी व पश्चिमी क्षेत्र है. जिसमें पूर्वी क्षेत्र का बैलेट पेपर पश्चिमी क्षेत्र तथा पश्चिमी क्षेत्र का बैलेट पेपर पूर्वी क्षेत्र में दिया गया था. जिस कारण आधा घंटा देर से मतदान शुरू हुआ. इसी तरह राजकीयकृत उत्क्रमित मध्य विद्यालय इटकिरी के बूथ संख्या 31 में प्रात: 9.15 बजे तक 441 में 64, बूथ संख्या 32 में 286 में 67 व बूथ संख्या 33 में 417 में 53 वोट पड़े थे. जबकि 9.38 बजे तक आदर के राजकीय मध्य विद्यालय स्थित बूथ संख्या 28, 29 व 30 में क्रमश: 238 में 98, 257 में 134 व 135 में 39 वोट पड़ा. चूंकि घाघरा प्रखंड का यह पंचायत उग्रवाद प्रभावित है. इसके बावजूद मतदाता भयमुक्त होकर मतदान किये. वहीं 9.52 बजे तक सलगी के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय स्थित बूथ संख्या 25 में 339 में 122 व बूथ संख्या 26 में 412 में 126, 10.17 बजे तक सरांगों के संकुल संसाधन केंद्र राजकीयकृत मध्य विद्यालय स्थित बूथ संख्या 42 में 501 में 149, बूथ संख्या 43 में 275 में 152, बूथ संख्या 44 में 319 में 132, 10.34 बजे तक चापा के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय स्थित बूथ संख्या 38 में 201 में 94, 10.44 बजे तक माइल के नवप्राथमिक विद्यालय स्थित बूथ संख्या 75 में 232 में 110, बूथ संख्या 76 में 293 में 75, 10.56 बजे तक लेहा के नवप्राथमिक विद्यालय स्थित बूथ संख्या 73 में 397 में 139, 11.3 बजे तक चुंदरी के राजकीयकृत उत्क्रमित मध्य विद्यालय स्थित बूथ संख्या 52 में 472 में 150, बूथ संख्या 53 में 380 में 146, 11.20 बजे तक महुगांव के बूथ संख्या 49 में 291 में 173, बूथ संख्या 51 में 209 में 40, 11.31 बजे तक हापामुनी के बूथ संख्या 57 में 372 में 180, बूथ संख्या 58 में 329 में 165, बूथ संख्या 59 में 266 में 160, 11.42 बजे तक गम्हरिया के राजकीयकृत प्राथमिक विद्यालय स्थित बूथ संख्या 60 में 240 में 159, बूथ संख्या 61 में 277 में 116, बूथ संख्या 62 में 436 में 231, 12.13 बजे तक नवडीहा के बूथ संख्या 66 में 304 में 195, बूथ संख्या 67 में 215 में 145, 12.26 बजे तक घाघरा के राजकीयकृत मध्य विद्यालय स्थित बूथ संख्या 89 में 245 में 114, बूथ संख्या 90 में 330 में 193, बूथ संख्या 92 में 246 में 148, बूथ संख्या 93 में 260 में 130, बूथ संख्या 94 में 266 में 140 तथा 12.46 बजे तक पिठवरटोली के नवप्राथमिक विद्यालय के बूथ संख्या 83 में 279 में 189 मतदाता अपने मत डाल चुके थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें