20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

:6::::: लोक अदालत का नर्णिय अंतिम होता है : डीजे

:6::::: लोक अदालत का निर्णय अंतिम होता है : डीजे राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया12 गुम 3 में दीप जलाते अतिथिप्रतिनिधि, गुमलासिविल कोर्ट परिसर में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि प्रधान जिला जज अवनी रंजन सिन्हा, डीसी दिनेश चंद्र मिश्र ने संयुक्त रूप से दीप जला कर […]

:6::::: लोक अदालत का निर्णय अंतिम होता है : डीजे राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया12 गुम 3 में दीप जलाते अतिथिप्रतिनिधि, गुमलासिविल कोर्ट परिसर में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि प्रधान जिला जज अवनी रंजन सिन्हा, डीसी दिनेश चंद्र मिश्र ने संयुक्त रूप से दीप जला कर उदघाटन किया. प्रधान जिला जज ने कहा कि नालसा व झालसा के द्वारा प्रत्येक माह लोक अदालत का आयोजन किया जाता है. लोक अदालत में सुलहनीय मामलों का त्वरित निष्पादन होने से वादी कचहरी का चक्कर काटने व आर्थिक बोझ से बच सकते हैं. लोक अदालत का निर्णय अंतिम निर्णय होता है. लोक अदालत में दिये गये सुलहनीय मामलों का निष्पादन होने के बाद उसका अपील किसी कोर्ट में नहीं होता है. आप सभी जिलेवासी अधिक से अधिक संख्या में लोक अदालत में अपने लंबित सुलहनीय मामलों का निष्पादन करा कर लाभ उठावें. डीसी ने कहा कि लोक अदालत के माध्यम से लोगों को अपने लंबित मामलों में त्वरित न्याय मिलता है. लोक अदालत में मोटरयान, टैक्स, बैंक ऋण सहित अन्य मामलों का त्वरित निष्पादन कर वादी को सीधे तौर पर लाभ दिया जाता है. इससे पूर्व प्राधिकार सचिव यशवंत प्रकाश ने अतिथियों का स्वागत करते हुए परिचय कराया. बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए कुल नौ बेंच का गठन किया गया है. जिसमें न्यायिक पदाधिकारी की उपस्थिति में सुलहनीय मामलों का निष्पादन किया जायेगा. मौके पर बार एसोसिएशन के सचिव गिद्धवर अघन उरांव, उमेशानंद मिश्र, स्थायी लोक अदालत अध्यक्ष लक्ष्मीकांत शर्मा, श्याम लाल सरोज, रामजियावन, एसडीजीएम प्रफुल्ल कुमार, पीयूष श्रीवास्तव, राघव सिंह, डीएन सिंह, रविंद्र सिंह, बुंदेश्वर गोप, तापस कुमार लाल, पप्पू श्रीवास्तव, अशोक राम, परवेज आलम, राजकुमार सहित वादी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें