:9:::: कांग्रेसियों ने किया विभिन्न इलाकों का दौरा फोटो-एलडीजीए- 21 बैठक करते कांग्रेसी. लोहरदगा. लोहरदगा के उपचुनाव में झारखंड प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता संजय पांडे व ज्योति सिंह मथारु ने सघन चुनाव प्रचार अभियान चलाया. उन्होंने नवाडीपारा, बक्सीडीपा, ढ़ोढहा टोल, निरहू, चरहू, अपर बाजार आदि क्षेत्रों का दौरा किया. नेता द्वय ने बताया कि इस चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी सुखदेव भगत के पक्ष में लहर चल रही है. लोहरदगा की जनता एनडीए की झूठे वादों को समझ चुकी है. इनके भावनात्मक वादों में आनेवाली नहीं है. क्योंकि ये जो वादा करते हैं, उसे चुनाव जीतने के बाद भूल जाते हैं. यहां की जनता राज्य बनने के बाद भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है. इससे दूर रखने का सारा श्रेय एनडीए और खास कर आजसू पार्टी को जाता है. कहा कि जेवीएम के प्रत्याशी बंधु तिर्की मांडर से हारने के बाद अब लोहरदगा आ गये हैं और जनता जान चुकी है कि जब ये मांडर की जनता के नहीं हुए तो लोहरदगा के क्या हाेंगे. बाबूलाल दौरा कर अप्रत्यक्ष रूप से भाजपा को ही मदद करते हैं और इस चुनाव में भी बंधु तिर्की के माध्यम से भाजपा आजसू को मदद करने का काम कर रहे हैं. धर्म, निरपेक्ष और साम्प्रदायिक शक्तियों को रोकने का ढोंग कर रहे हैं. इधर कांग्रेसी नेता अजय राय, राजीव रंजन प्रसाद एवं राजेश गुप्ता ने लोहरदगा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों का दौरा किया और कहा कि क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी और सुखदेव भगत को लेकर भारी उत्साहहै. भाजपा-आजसू गंठबंधन को जनता करारा जवाब देने को तैयार है. राज्य के अराजक वातावरण से जनता त्रस्त है. इधर रामाश्रय प्रसाद एवं झारखंड प्रदेश महिला कांग्रेस के अध्यक्ष आभा सिन्हा, रीता सिंह, नीलम सिंह सहित अन्य लोगों ने विभिन्न इलाकों में पदयात्रा कर सुखदेव भगत को विजयी बनाने की अपील की. मौके पर टेल्को वर्कर्स यूनियन के लोग भी मौजूद थे.
BREAKING NEWS
:9:::: कांग्रेसियों ने किया विभन्नि इलाकों का दौरा
:9:::: कांग्रेसियों ने किया विभिन्न इलाकों का दौरा फोटो-एलडीजीए- 21 बैठक करते कांग्रेसी. लोहरदगा. लोहरदगा के उपचुनाव में झारखंड प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता संजय पांडे व ज्योति सिंह मथारु ने सघन चुनाव प्रचार अभियान चलाया. उन्होंने नवाडीपारा, बक्सीडीपा, ढ़ोढहा टोल, निरहू, चरहू, अपर बाजार आदि क्षेत्रों का दौरा किया. नेता द्वय ने बताया कि इस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement