ब्लाइंड स्कूल की छत से गिरा छात्र, स्थिति गंभीर सिलम स्थित ब्लाइंड स्कूल में पढ़ता है अरुण उरांव.छत में रेलिंग नहीं रहने के कारण छात्र नीचे गिरा.प्रतिनिधि, गुमलागुमला के सिलम घाटी स्थित ब्लाइंड स्कूल की छत से गिरने से नि:शक्त छात्र अरुण उरांव (14 वर्ष) घायल हो गया. उसे गंभीर चोट लगी है. दिन के तीन बजे छत से गिरा था. साढ़े छह बजे तक वह बेहोश था. अस्पताल में अभी इलाज चल रहा है. डॉक्टरों के अनुसार स्थिति गंभीर है. जानकारी के अनुसार छात्र अरुण छत पर अपने दोस्तों के साथ चढ़ा था. साथ में शिक्षक भी थे. छात्र देख नहीं सकता. अचानक छात्र घूमते घूमते छत के किनारे आ गया. जिससे नीचे गिर गया. छत में रेलिंग नहीं है. जिस कारण छात्र गिरा है. शिक्षक व स्थानीय लोगों ने छात्र को अस्पताल में भरती कराया. छत से छात्र के गिरने की सूचना पर समाजसेवी रंजन उरांव, गजेंद्र सिंह व रविंद्र सिंह अस्पताल पहुंचे और छात्र के इलाज की व्यवस्था किये. इन लोगों ने कहा कि प्रशासन द्वारा अभी तक छत में रेलिंग नहीं लगायी गयी है. जबकि स्कूल में ब्लाइंड व नि:शक्त छात्र पढ़ते हैं. कई बार प्रशासन से रेलिंग बनाने की मांग की गयी थी. लेकिन नहीं बनाया. इस कारण आये दिन इस प्रकार की घटना घट रही है. घायल अरुण की मां पिंकी देवी ने कहा कि रेलिंग से गिरने से छात्र गिरा है. छात्र के देखभाल में लापरवाही बरती गयी है.
BREAKING NEWS
ब्लाइंड स्कूल की छत से गिरा छात्र, स्थिति गंभीर
ब्लाइंड स्कूल की छत से गिरा छात्र, स्थिति गंभीर सिलम स्थित ब्लाइंड स्कूल में पढ़ता है अरुण उरांव.छत में रेलिंग नहीं रहने के कारण छात्र नीचे गिरा.प्रतिनिधि, गुमलागुमला के सिलम घाटी स्थित ब्लाइंड स्कूल की छत से गिरने से नि:शक्त छात्र अरुण उरांव (14 वर्ष) घायल हो गया. उसे गंभीर चोट लगी है. दिन के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement