Advertisement
सभी ने कहा, करेंगे क्षेत्र का विकास
बिशुनपुर : बिशुनपुर प्रखंड में ठंड में पंचायत चुनाव की तपिश तेज है. आज से भोंपू बंद हो गये हैं. अब डोर-टू-डोर प्रचार होगा. दो दिन शेष हैं. प्रत्याशी पूरी ताकत झोंक दिये हैं. सभी का एक ही राग है. क्षेत्र का विकास करेंगे. बिशुनपुर से पंसस प्रत्याशी रामप्रसाद साहू ने कहा : जनता का […]
बिशुनपुर : बिशुनपुर प्रखंड में ठंड में पंचायत चुनाव की तपिश तेज है. आज से भोंपू बंद हो गये हैं. अब डोर-टू-डोर प्रचार होगा. दो दिन शेष हैं. प्रत्याशी पूरी ताकत झोंक दिये हैं. सभी का एक ही राग है. क्षेत्र का विकास करेंगे. बिशुनपुर से पंसस प्रत्याशी रामप्रसाद साहू ने कहा : जनता का साथ चाहिए. मैं वादा करता हूं, विकास करूंगा. सेरका से मुखिया प्रत्याशी मंगरू खेरवार ने चुनाव प्रचार किया. उसने कहा : जनता की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे. सेरका से मुखिया प्रत्याशी आयता भगत ने कई गांवों का दौरा किये. कहा कि पंचायत का संपूर्ण विकास करेंगे.
जनता को साथ लेकर चलेंगे. सेरका से मुखिया प्रत्याशी किनवा उरांव ने कहा : जनता साथ दें. क्षेत्र का विकास करना है. जाति-पाति से ऊपर उठ कर वोट दें. बनारी से मुखिया प्रत्याशी लौरेंसिया तिर्की ने कई गांवों का दौरा की. कहा कि आज भी बनारी में कई काम अधूरे हैं. उन कामों को पूरा करने के लिए एक मौका दें. क्षेत्र का विकास करेंगे. अमतीपानी से मुखिया प्रत्याशी करमचंद भगत ने दुरुह गांवों में जाकर जनता से मिल कर अपने पक्ष में वोट मांगा. कहा कि क्षेत्र का विकास करना उनकी प्राथमिकता होगी.
बनारी से मुखिया प्रत्याशी एलिस टोप्पो ने गांवों का दौरा कर जनता से अपने पक्ष में वोट करने को कहा. उन्होंने कहा कि हर वर्ग का विकास करना पहली प्राथमिकता होगी. नरमा से मुखिया प्रत्याशी वासुदेव नारायण मुंडा ने गांवों का भ्रमण कर जनता से अपने पक्ष में वोट डालने की अपील की है. नरमा से मुखिया प्रत्याशी प्रसन्न टोप्पो ने गांवों का तुफानी दौरा किया. वे लोगों के बीच पहुंच अपने पक्ष में वोट देने की अपील की. नरमा से मुखिया प्रत्याशी सुधवा उरांव ने कई गांवों का दौरा किये. उन्होंने जनता से विकास के नाम पर वोट मांगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement