डीएसडब्ल्यूओ के घर से एक लाख की चोरी प्रतिनिधि, गुमलाजिला समाज कल्याण पदाधिकारी कुंदन कुमार के विकास कॉलोनी स्थित सरकारी क्वार्टर डी-11 से चोरी हुई है. चोरों ने घर से एलजी का एलइडी मॉनिटर, वीडियोकॉन डीटूएच का सेटअप बॉक्स, निकॉन का कैमरा व रेमरॉन का लेंस की चोरी हो गयी है. लगभग एक लाख रुपये के सामान की चोरी हुई है. इस संबंध में डीएसडब्ल्यूओ श्री कुमार ने गुमला थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें कहा है कि निर्वाचन कार्य को लेकर वह कोलकाता गया हुआ था. 15 दिनों से वह कोलकाता में था. सरकारी क्वार्टर में ताला लगाया हुआ था. पांच दिसंबर की शाम पौने छह बजे गुमला पहुंचने के बाद अपने आवास गया. तो घर में रखा सभी सामान गायब पाया. खिड़की टूटी हुई पायी. उन्होंने बताया कि चोर खिड़की से अंदर घुसे और सारा सामान गायब किया. श्री कुमार मूल रूप से रामगढ़ जिला के पतरातू का रहनेवाला है. पुलिस ने केस दर्ज कर चोरों का पता करने में जुट गयी है.एक लड़की व लड़की से पूछताछ गुमला. पुलिस ने एक लड़का व लड़की को पकड़ा है. दोनों को अभी थाने में रखा गया है. इन लोगों के पास से एक परचा भी मिला है. पुलिस अभी इसकी जांच कर रही है. हालांकि इस मामले में पुलिस कुछ भी बताने से इंकार कर रही है. लेकिन बताया जा रहा है कि लेवी मांगने के मामले में पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है. दोनों को अभी सदर थाने में रखा गया है.नाबालिग चोर पकड़ायागुमला. सदर थाना की पुलिस ने एक नाबालिग चोर को पकड़ा है. वह तर्री गांव का रहनेवाला है. पुलिस उक्त चोर को अभी थाने में रख कर पूछताछ कर रही है. इससे पहले ही पुलिस दो चोर को पकड़ चुकी है. उन्हीं दोनों चोर की निशानदेही पर नाबालिग चोर को पकड़ा गया है. गुमला शहर में आये दिन हो रही चोरों की घटनाओं में इन्हीं नाबालिग चोरों का हाथ है. इस गिरोह में और कई चोर है. जिसे पुलिस पकड़ने के लिए खोज रही है.
BREAKING NEWS
डीएसडब्ल्यूओ के घर से एक लाख की चोरी
डीएसडब्ल्यूओ के घर से एक लाख की चोरी प्रतिनिधि, गुमलाजिला समाज कल्याण पदाधिकारी कुंदन कुमार के विकास कॉलोनी स्थित सरकारी क्वार्टर डी-11 से चोरी हुई है. चोरों ने घर से एलजी का एलइडी मॉनिटर, वीडियोकॉन डीटूएच का सेटअप बॉक्स, निकॉन का कैमरा व रेमरॉन का लेंस की चोरी हो गयी है. लगभग एक लाख रुपये […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement