:3:::: जागरूकता अभियान चलाया फ्लैग ::: हम हैं लोहरदगा के बैनर तले फोटो- एलडीजीए- 4 जागरूकता रैली में मौजूद लोग. लोहरदगा. हम हैं लोहरदगा के बैनर तले युवाओं ने मतदाता जागरूकता अभियान चलाया. युवा टोली शहरी क्षेत्र के रेलवे साइडिंग, पावरगंज, सोमवार बाजार, थाना टोली, शास्त्री चौक, अपर बाजार, महावीर चौक, सुभाष चौक, हटिया गार्डेन, तिवारी दुरा, बरवा टोली, राजा बंगला, नवाड़ीपाड़ा, महादेव टोली, अंबेदकर नगर, वाल्मिकी नगर, कुंबा टोली, निंगनी, बंगला मुहल्ला आदि जगहों में जागरूकता अभियान चला कर युवाओं से लोभ लालच में न पड़ कर भयमुक्त होकर मताधिकार का प्रयोग के लिए प्रेरित किया. कार्यक्रम के आयोजनकर्ता विकास वर्मा, मनीष बाजश्रवा, आकाश कुमार, पंकज खत्री के नेतृत्व में शहरी क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों की टीम बना कर जागरूकता अभियान चलाया गया. मौके पर दुर्गा कुमार, मोनू सरार्फ, अमित वर्मा, सागर गुप्ता, निलेश सिंह, कुणाल प्रसाद, कन्हैया गुप्ता, विटू गुप्ता, बबलू साहू, आनंद गोयल, उज्जवल खत्री, विक्की, शंकर कांस्यकार, ओम महतो, हन्नी साहू, विपुल तमेड़ा, सुजीत साहू, प्रवीण सोनी, विक्रम पन्ना, मदन उरांव, गौतम नायक, मनीष मुंडा, बजरंग करुआ, संतोष राम, संदीप साहू, सहबाज खान, सुखनाथ नगेसिया, रोहित साहू, राजकुमार नगेसिया, अरबिंद राम, निलेश राम आदि शामिल थे.
BREAKING NEWS
:3:::: जागरूकता अभियान चलाया
:3:::: जागरूकता अभियान चलाया फ्लैग ::: हम हैं लोहरदगा के बैनर तले फोटो- एलडीजीए- 4 जागरूकता रैली में मौजूद लोग. लोहरदगा. हम हैं लोहरदगा के बैनर तले युवाओं ने मतदाता जागरूकता अभियान चलाया. युवा टोली शहरी क्षेत्र के रेलवे साइडिंग, पावरगंज, सोमवार बाजार, थाना टोली, शास्त्री चौक, अपर बाजार, महावीर चौक, सुभाष चौक, हटिया गार्डेन, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement