लीड ::3::::::: कांग्रेस की जीत पक्की : सुबोधकांत सहायफोटो- एलडीजीए-12 कार्यक्रम में मौजूद ग्रामीण. एलडीजीए-13 कार्यक्रम में मौजूद सुबोध कांत सहाय व अन्य. फकैरो/लोहरदगा. पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय कैरो प्रखंड क्षेत्र के डुमरटोली एवं कैरो बाजार टांड़ में सभा की. जिसमें कहा कि आजसू ने गंठबंधन के मोहजाल में फंस कर भाजपा गंठबंधन को विजयी बनाया, किंतु वे छह माह के अंदर ही अपने कारनामों के कारण जेल चले गये. यह लोहरदगा की दुर्भाग्य है कि जिसको आप लोगों ने चुना वे सही जनप्रतिनिधि नहीं निकले. आप लोगों को एक बार फिर से अपना नेता चुनने का अवसर मिला है. कांग्रेस पार्टी प्रत्याशी सुखदेव भगत को अपना नेता चुनें और क्षेत्र के विकास के सहभागी बनें. श्री सहाय ने कहा कि आज मोदी सरकार से पूरा देश ऊब चुका है. बिहार में आप लोगों ने देखा कि वहां की जनता कैसे भाजपा को दरकिनार कर दी. महंगाई की मार से यहां की जनता त्रस्त है और मोदी विदेशों में घूमने में व्यस्त हैं. कहा कि आजसू पार्टी का कोई वजूद नहीं है. कुरसी के लिए ये किसी भी दल के साथ अपना हाथ मिला सकते हैं. उन्होने कांग्रेस प्रत्याशी सुखदेव भगत को वोट देने की अपील की. मौके पर ताराचंद भगोरा, प्रदेश महासचिव अजय राय, प्रदेश प्रवक्ता शमसेर आलम, सुष्मिता किंडो, शिवकुमार भगत, अरुण कुमार सिंह, अख्तर अंसारी, खलिल अंसारी, जलिल खान, अनिस खान, विवेक प्रजापति, बुधवा उरांव, उमेश महतो, मनोज साहू, नसीम अंसारी, जमील खान, एतवा पाहन आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
लीड ::3::::::: कांग्रेस की जीत पक्की : सुबोधकांत सहाय
लीड ::3::::::: कांग्रेस की जीत पक्की : सुबोधकांत सहायफोटो- एलडीजीए-12 कार्यक्रम में मौजूद ग्रामीण. एलडीजीए-13 कार्यक्रम में मौजूद सुबोध कांत सहाय व अन्य. फकैरो/लोहरदगा. पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय कैरो प्रखंड क्षेत्र के डुमरटोली एवं कैरो बाजार टांड़ में सभा की. जिसमें कहा कि आजसू ने गंठबंधन के मोहजाल में फंस कर भाजपा गंठबंधन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement