लीड :8:::: आजसू पार्टी ने जनता को ठगा: सुखदेव फोटो- एलडीजीए-8 ग्रामीणों के साथ बैठक करते सुखदेव भगत. लोहरदगा. झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सह कांग्रेस प्रत्याशी सुखदेव भगत किस्को एवं कैरो प्रखंड के विभिन्न गांवो का दौरा कर जनता से रू-ब-रू हुए एवं कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की. श्री भगत ने कहा कि इस चुनाव में उन्हें सभी वर्गों का भरपूर जनसमर्थन मिल रहा है. दलगत भावना से उपर उठ कर जनता जिले के विकास के लिए उन्हें समर्थन कर रही है. आजसू पार्टी विगत छह वर्षों से जनता को बेवकूफ बनाने का काम किया. यहां की जनता को एक अनुशंसा कराने के लिए रांची जाना पड़ता था. श्री भगत ने कहा कि केंद्र सरकार जमीन छिनने का कानून भूमि अधिग्रहण कानून जनता को थोपना चाहती थी, लेकिन कांग्रेस पार्टी ने संसद से सड़क तक इसका पूरजोर विरोध किया. राज्य में आजसू भाजपा की स्थायी सरकार होने के बावजूद आज यहां की जनता बुनियादी समस्याओं से जूझ रही है. बढ़ती महंगाई एवं सूखे की मार से जनता त्रस्त है. उन्होंने कांग्रेस पार्टी को भारी मतों से विजयी बनाने का आह्वान किया. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष खलिल अंसारी, अनमोल उरांव, बुधवा उरांव, अनिश खान, मनोज साहू, प्रवीण साहू, गणेश उरांव, कुणाल अभिषेक, प्रकाश उरांव, डोमना उरांव, अमर साहू, विगवा साहू, साजो अंसारी, संजय बरवार, कुणाल अभिषेक, लाल गौरी शंकर, सोमनाथ उरांव, लिबनू बाखला, सुनिल उरांव, भगवानदास उरांव, संध्या रानी सहित अन्य लोग मौजूद थे. इस क्रम में श्री भगत ने कसपुर नवाटोली, कुंदो अंबा टोली, मकुंदा, नगड़ी, खारुमाटू, अकाशी, टंगराटोली, हाटी, कुंबाटोली सहित अन्य गांवों का दौरा किया.
लीड :8:::: आजसू पार्टी ने जनता को ठगा: सुखदेव
लीड :8:::: आजसू पार्टी ने जनता को ठगा: सुखदेव फोटो- एलडीजीए-8 ग्रामीणों के साथ बैठक करते सुखदेव भगत. लोहरदगा. झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सह कांग्रेस प्रत्याशी सुखदेव भगत किस्को एवं कैरो प्रखंड के विभिन्न गांवो का दौरा कर जनता से रू-ब-रू हुए एवं कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की. श्री […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement