गुमला : समाजसेवी रमेश कुमार चीनी ने कहा कि घटना के दो दिन पहले प्राचार्य से मेरी बात हुई थी. उस समय उन्होंने कहा था कि रमेश जी आप दान पुण्य खूब करते हैं. कम से कम हमारे कॉलेज की ओर भी ध्यान दें. प्राचार्य ने श्री कुमार से पुस्तकालय के समीप एक कमरे का बैठक रूम बनाने की मांग की थी.
उन्होंने कहा था कि कम से कम एक लाख रुपये कॉलेज का आप सहयोग करें. जिससे भवन बनाया जा सके. श्री कुमार ने कहा कि मैंने वर्ष 2016 के मार्च माह में एक लाख रुपये देने की बात कही थी. जिससे स्टूडेंट के लिए भवन बन सके. पर उनकी हत्या ने मुझे हतप्रभ कर दिया. इतने मिलनसार व जुझारू प्राचार्य की हत्या सचमुच में पूरे झारखंड राज्य के लिए अपूरणीय क्षति है. वे एचओडी भी बनने वाले थे. उन्होंने अपना पूरा जीवन शिक्षा को समर्पित कर दिया था. उनकी कमी खलेगी. श्री कुमार ने कहा कि कुछ लोगों ने हत्याकांड की सीबीआइ जांच की मांग की है. लेकिन मुझे गुमला के डीसी व एसपी पर पूरा विश्वास है.