::::: महिला चिकित्सक रात में करती हैं ऑन कॉल ड्यूटी 15 गुम 4 में, प्रसव केंद्र के बाहर परिजन.प्रतिनिधि, गुमलासदर अस्पताल में डॉक्टर सही तरीके से ड्यूटी नहीं कर रहे हैं. कई डॉक्टर तो सप्ताह भर से गायब हैं. चिकित्सकों की इस मनमानी एवं अस्पताल प्रबंधन पर सीएस डॉ शेष नारायण झा का नियंत्रण नहीं है. ऐसा ही मामला बुधवार की रात प्रसव कक्ष में देखने को मिला. बुधवार की शाम सदर अस्पताल में प्रसव कक्ष में महिला चिकित्सक डॉ अनुराधा कच्छप की ड्यूटी थी. लेकिन वह वहां नहीं थी. स्टाफ नर्सो के बदौलत प्रसव करानेवाली महिलाओं का प्रसव कराया जा रहा था. चूंकि अस्पताल के डीएस राजकुमार बेक की पत्नी चिकित्सक डॉ अनुराधा कच्छप हैं. इसलिए वे हमेशा मनमानी ड्यूटी करती हैं. क्या कहते हैं मरीज के परिजनजोराग गांव से प्रसव कराने आये प्रीति टेटे के पति सुकरू खड़िया ने कहा कि बुधवार को ही एडमिट किये हैं. लेकिन रात में चिकित्सक नहीं है. जिससे हमें काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कुलमुंडा निवासी संतोषी कुमारी के परिजन घुरन रजक ने कहा कि प्रसव कराने में परेशानी है. महिला चिकित्सक एक बार भी अभी तक नहीं आयी है. नर्स से पूछने पर सही जवाब नहीं देती हैं. चिकित्सक नहीं होने पर काफी समस्या होती है. डुमरडीह निवासी सुषमा देवी के परिजन मनोज भगत व कसीरा निवासी पुष्पा देवी के परिजन राजू साहू ने कहा कि स्टाफ नर्स अगर प्रसव कराने में किसी परेशानी में फंसती हैं तो महिला व शिशु की जान की रक्षा कौन करेगा. यही स्थिति प्रत्येक दिन की है. रात में कभी भी चिकित्सक मौजूद नहीं रहती है.चिकित्सक ऑन कॉल हैं : सीएससीएस डॉ शेष नारायण झा से दूरभाष पर पूछने पर कहा कि बुधवार की शाम को डॉ अनुराधा कच्छप की ड्यूटी है. वे ऑन कॉल ड्यूटी पर हैं. कॉल होने पर वे उपस्थित होंगी. यहां बताते चलें कि मेडिकल क्षेत्र सहित अन्य सरकारी कार्यों में जिसकी ड्यूटी रहती है, वे ड्यूटी पर मुस्तैद रहते हैं. लेकिन सीएस के अनुसार महिला चिकित्सक ऑन कॉल रात्रि ड्यूटी करती हैं.
BREAKING NEWS
::::: महिला चिकत्सिक रात में करती हैं ऑन कॉल ड्यूटी
::::: महिला चिकित्सक रात में करती हैं ऑन कॉल ड्यूटी 15 गुम 4 में, प्रसव केंद्र के बाहर परिजन.प्रतिनिधि, गुमलासदर अस्पताल में डॉक्टर सही तरीके से ड्यूटी नहीं कर रहे हैं. कई डॉक्टर तो सप्ताह भर से गायब हैं. चिकित्सकों की इस मनमानी एवं अस्पताल प्रबंधन पर सीएस डॉ शेष नारायण झा का नियंत्रण नहीं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement