21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लीड :5::: सभी किसानों को मिलेगा पंप सेट: उपायुक्त

लीड :5::: सभी किसानों को मिलेगा पंप सेट: उपायुक्त उपायुक्त पहुंचे जलडेगा, सभा की तथा विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण कियाफोटो फाइल:12एसआइएम:7-ग्रामीणों को योजना की जानकारी देते डीसी.8-योजना का निरीक्षण करते डीसी.9-उपस्थित ग्रामीण.प्रतिनिधिजलडेगा(सिमडेगा): उपायुक्त विजय कुमार सिंह कई वरीय पदाधिकारियों के साथ जलडेगा प्रखंड का भ्रमण किया. इस दौरान प्रखंड मुख्यालय में आयोजित सभा में भाग […]

लीड :5::: सभी किसानों को मिलेगा पंप सेट: उपायुक्त उपायुक्त पहुंचे जलडेगा, सभा की तथा विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण कियाफोटो फाइल:12एसआइएम:7-ग्रामीणों को योजना की जानकारी देते डीसी.8-योजना का निरीक्षण करते डीसी.9-उपस्थित ग्रामीण.प्रतिनिधिजलडेगा(सिमडेगा): उपायुक्त विजय कुमार सिंह कई वरीय पदाधिकारियों के साथ जलडेगा प्रखंड का भ्रमण किया. इस दौरान प्रखंड मुख्यालय में आयोजित सभा में भाग लिया. सभा में ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं से उपायुक्त को अवगत कराया तथा कई मांगें भी रखी. कार्यक्रम के दौरान तीन गांव के लोगों ने पीसीसी पथ निर्माण, 57 ग्रामीणों ने इंदिरा आवास एवं पांच गांव के लोगों ने चापानल लगाने के लिए आवेदन दिये. सभा में उपायुक्त श्री सिंह ने कहा कि आदिवासियों के अलावा अब सभी किसानों को भी सिंचाई के लिए पंप सेट उपलब्ध कराया जायेगा. जिस किसान को भी पंप सेट की जरूरत है, वे आवेदन दें. जो ग्रामीण अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं. वैसे ग्रामीण ग्राम सभा में अपना शामिल करा कर योजना का लाभ उठा सकते हैं. कहा कि नि:शक्त एवं मानसिक रूप से विक्षिप्त बच्चों की सूची उन तक पहुंचायें. उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाया जायेगा. उन्होंने पतिअंबा स्थित देवनदी के निकट जलमीनार बनाने की घोषणा करते हुए बीडीओ को स्थल चयन कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने का निर्देश दिया. महावीर चौक कोनमेरला, खरवागढ़ा व लतापानी में जला ट्रांसफारमर को एक सप्ताह के अंदर बदलने का निर्देश उपायुक्त ने दिया. पंचायत चुनाव पर चर्चा करते हुए बूथों की स्थिति की जानकारी उपायुक्त ने ली. जानकारी दी गयी कि 16 बूथों पर चापानल खराब पड़ा है, जिसे तुरंत मरम्मत कराने का निर्देश पीएचइडी के अधिकारी को दी. सभा में मुख्य रूप से आत्मा के परियोजना निदेशक डॉ बंधनु उरांव, एसीएमओ भारतेंदु भरत भूषण, जिला कृषि पदाधिकारी अनिमानंद टोपनो, भूमि संरक्षण पदाधिकारी विजय आनंद, कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण महेंद्र मंडल, भवन विभाग के सहायक अभियंता मुकुल उरांव, बीडीओ नागेंद्र तिवारी, एपीओ सुभाष हेमरोम, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अनिल कुमार, सीओ डांगुर कोड़ा आदि उपस्थित थे.उपायुक्त ने विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण कियाजलडेगा दौरा के क्रम में उपायुक्त विजय कुमार सिंह ने विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण किया. कोनमेरला में कुआं निर्माण, पंचायत भवन का निरीक्षण किया. इस दौरान लाभुकों से बातचीत भी की. पतिअंबा में कुआं निर्माण एवं मनरेगा के तहत चल रहे पथ निर्माण का निरीक्षण किया. उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भी निरीक्षण किया. इस दौरान उन्हें अपना ब्लड प्रेशर की भी जांच करायी. बीडीओ व बैंक प्रबंधक से स्पष्टीकरणकोनमेरला में निरीक्षण के क्रम में ग्रामीणों ने उपायुक्त को जानकारी दी कि मनरेगा के तहत चल रहे कूप निर्माण के लाभुकों में सभी वार्ड सदस्य हैं. अन्य ग्रामीणों को लाभुक नहीं बनाया गया है. ग्रामीणों की शिकायत सुन कर उपायुक्त नाराज हुए और उनसे स्पष्टीकरण की मांग की. वहीं ग्रामीणों ने शिकायत की कि बैंक ऑफ इंडिया द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड के लिए काफी दौड़ाया जा रहा है. इस विषय को लेकर उपायुक्त ने बैंक प्रबंधक से स्पष्टीकरण मांगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें