21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लीड :8::: उपायुक्त ने बांटा चावल

लीड :8::: उपायुक्त ने बांटा चावल उपायुक्त ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीफोटो फाइल:11एसआइएम:5-चावल वितरण का शुरुआत करते डीसी,6-समस्या सुनते डीसी,7-नि:शक्त ने भी सुनायी समस्याप्रतिनिधिसिमडेगा. पाकरटांड़ प्रखंड के बसतपुर में लोकनाथ जयप्रकाश नारायण के जन्म दिन के अवसर पर खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 अंतर्गत लाभुकों के बीच चावल वितरण का शुभारंभ उपायुक्त विजय कुमार सिंह ने […]

लीड :8::: उपायुक्त ने बांटा चावल उपायुक्त ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीफोटो फाइल:11एसआइएम:5-चावल वितरण का शुरुआत करते डीसी,6-समस्या सुनते डीसी,7-नि:शक्त ने भी सुनायी समस्याप्रतिनिधिसिमडेगा. पाकरटांड़ प्रखंड के बसतपुर में लोकनाथ जयप्रकाश नारायण के जन्म दिन के अवसर पर खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 अंतर्गत लाभुकों के बीच चावल वितरण का शुभारंभ उपायुक्त विजय कुमार सिंह ने किया. श्री सिंह ने लाभुक को चावल देकर योजना की शुरूआत की. इससे पूर्व पाकरटांड़ बीडीओ जोन टुडू ने उपायुक्त को बूके देकर स्वागत किया. डीलर के द्वारा सही अनुपात में अनाज का वितरण किया जाता है या नहीं इसकी जानकारी उपायुक्त ने लाभुकों से प्राप्त की. लाभुकों ने कहा कि डीलर ईश्वर प्रसाद साहू के द्वारा सही तरीके से अनाज का वितरण किया जाता है. कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त श्री सिंह ने ग्रामीणों की समस्याओं से भी अवगत हुए. ग्रामिणों ने बताया कि कांसजोर नहर को पक्की नहर करने से सिंचाई की सुविधा मिलेगी. बिजली की समस्या को भी उपायुक्त के समक्ष रखा गया. ग्रामीणों ने कहा कि गोरनाबेड़ा से पुरनापानी तक पीसीसी पथ निर्माण एवं पुलिया निमार्ण हो जाने से अावागमन में सुविधा होगी. उपायुक्त ने बीडीओ को निर्देश दिया कि अपने स्तर से कार्रवाई कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करें. मनरेगा अंतर्गत चल रहे योजनाओं के बारे में भी उपायुक्त ने बीडीओ से जानकारी प्राप्त की तथा योजनाओं को कार्य अवधि तक पूर्ण करने का निर्देश दिया. मनरेगा के तहत गांव के लोगों को रोजगार मुहैया कराने का निर्देश दिया. सरकारी स्कूलों में सांस्कृतिक व अन्य कार्यक्रम के लिए चबूतरा निर्माण करने का आदेश बीडीओ को दिया. कोबांग डैम की नहर मरम्मत व सफाई करने की समस्या को मनरेगा के तहत करने की बात कही. वहीं मनरेगा अंतर्गत मिस्त्री को मजदूरी भुगतान न होनी की समस्या को देखते हुए उपायुक्त ने बीडीओ को अविलंब कार्रवाई कर भुगतान करने का निर्देश दिया. शौचालय निर्माण को भी शीघ्र पूरा करने का निर्देश उपायुक्त ने दिया.उपायुक्त ने ग्रामीणों की सहमति से श्रीमती भिकनी देवी को इंदिरा आवास देनी की घोषणा की. आधार कार्ड बनाने के लिए एक शिविर आयोजित करने का निर्देश दिया. इस अवसर पर एसी नागेंद्र कुमार सिन्हा, एसडीओ दिलेश्वर महतो, जिला पंचायती राज पदाधिकारी कुमार मयंक भूषण के अलावा अन्य पदाधिकारी व ग्रामीण उपस्थित थे.नि:शक्त ने लगायी गुहार नि:शक्त राजकुमार पेठाई ने कार्यक्रम में उपस्थित होकर उपायुक्त को अपनी समस्याओं से अवगत कराया. उन्होंने उपायुक्त से कहा कि उसे कोई सरकारी योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है. उसकी समस्या को सुन कर उपायुक्त ने चिंंता व्यक्त करते हुए दूरभाष के माध्यम से सिविल सर्जन से बात कर इलाज के लिए रिम्स भेजने का निर्देश दिया. साथ ही कहा कि नि:शक्त बच्चों के लिए सरकार द्वारा जो भी लाभ दिया जाता है, उसे जल्द से जल्द देना सुनिश्चित करें. उन्हाेंने बीडीओ को भी निर्देश दिया कि ऐसे बच्चों को अपने स्तर से चिह्नित कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करें, ताकि जल्द से जल्द उक्त बच्चों का इलाज के साथ सभी सुविधाएं उपलब्ध करायी जा सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें