लीड- डॉ अंकुर के वेतन पर रोक लगीविकास भवन में स्वास्थ्य विभाग की बैठक हुई भरनो, घाघरा, गुमला, सिसई, चैनपुर व डुमरी की उपलब्धि कम, लगी फटकार9 गुम 23 में बैठक में उपस्थित डीसी व अन्य.प्रतिनिधि, गुमलाविकास भवन में शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की बैठक हुई. अध्यक्षता डीसी दिनेशचंद्र मिश्र ने की. बैठक में प्रखंडवार योजनाओं की समीक्षा की गयी. जिसमें प्रथम प्रसव पूर्व जांच व द्वितीय प्रसव पूर्व जांच में भरनो, बिशुनपुर, घाघरा व गुमला सदर में काफी अंतर पाया गया. जिस पर सुधार करने, गत व वर्तमान माह में आंशिक वृद्धि मिलने पर खेद प्रकट किया. बैठक में प्रथम तिमाही में प्रसव पूर्व जांच में भरनो, घाघरा, गुमला सदर, सिसई, चैनपुर व डुमरी की उपलब्धि कम होने पर फटकार लगायी. साथ ही सुधार करने का निर्देश दिया. डीसी ने कम हिमोग्लोबीन वाले एनिमिया मरीज की उपलब्धि नगण्य मिलने पर असंतोष प्रकट किया. साथ ही सुधार नहीं होने पर संबंधित एएनएम का वेतन रोकने का निर्देश दिया. बैठक में बिशुनपुर स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक डॉ अंकुर द्वारा एनएसवी ऑपरेशन नहीं करने पर डीसी ने उनके वेतन तक अगले आदेश तक रोक लगा दी है. गर्भवती महिलाओ में उच्च रक्तचाप की जांच कुछ प्रखंडो के स्वास्थ्य केंद्र में नहीं होने की जानकारी मिलने पर सभी स्वास्थ्य केंद्र में जांच का निर्देश दिया. साथ ही कोताही बरतने वाले संबंधित कर्मियो पर विभागीय कार्रवाई करने का निर्देश दिया. वहीं संस्थागत प्रसव में चैनपुर 12, डुमरी 16, सदर प्रखंड आठ प्रतिशत सबसे कम उपलब्धि वाले प्रखंड पाये गये. डीसी ने अगली बैठक में तीनो प्रखंडो के प्रभारी को शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने का निर्देश देते हुए कहा कि लक्ष्य हासिल नहीं किया गया, तो विभागीय कार्रवाई करने की बातें कहीं. बैठक में बताया कि सभी प्रखंडो में टीकाकरण सत्र का आयोजन शत प्रतिशत हो रहा है. लेकिन पूर्ण टीकाकरण मात्र 75 प्रतिशत बच्चों का हो रहा है. जिसमें जिला मुख्यालय, कामडारा, चैनपुर व बिशुनपुर की उपलब्धि आधी से कम है. अगली बैठक तक लक्ष्य पूरा करने का निर्देश दिया. साथ ही एएनएम को स्वास्थ्य केंद्र में उपस्थित रहकर संस्थागत प्रसव कराने का निर्देश दिया. बैठक में घाघरा स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को डीसी ने एक सप्ताह के अंदर परिवार नियोजन ऑपरेशन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. मौके पर डीपीएम विजय कुमार, डॉ. योगेश शरण, डॉ डी सुमरई, डॉ विजय दशमी उरांव, जेवियर एक्का, राहुल कुमार, पवन कुमार सहित सभी स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी व बीपीएम मौजूद थे.
BREAKING NEWS
लीड- डॉ अंकुर के वेतन पर रोक लगी
लीड- डॉ अंकुर के वेतन पर रोक लगीविकास भवन में स्वास्थ्य विभाग की बैठक हुई भरनो, घाघरा, गुमला, सिसई, चैनपुर व डुमरी की उपलब्धि कम, लगी फटकार9 गुम 23 में बैठक में उपस्थित डीसी व अन्य.प्रतिनिधि, गुमलाविकास भवन में शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की बैठक हुई. अध्यक्षता डीसी दिनेशचंद्र मिश्र ने की. बैठक में प्रखंडवार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement