12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लीड :7::: सर्फि किसान ईमानदार बाकी सब बेईमान: कड़िया

लीड :7::: सिर्फ किसान ईमानदार बाकी सब बेईमान: कड़िया सांसद कड़िया मुंडा ने किया कई योजनाओं का शिलान्यासफोटो फाइल:6एसआइएम:11-संबोधित करते सांसदप्रतिनिधिकुरडेग(सिमडेगा). सांसद कड़िया मुंडा ने कुरडेग प्रखंड का दौरा किया. इस क्रम में उन्होंने चाड़रीमुंडा व लिटीमारा गांव में मंडप, कुरडेग बस स्टैंड व घाघमुंडा में पीसीसी का शिलान्यास किया. वहीं कुरडेग बस स्टैंड में […]

लीड :7::: सिर्फ किसान ईमानदार बाकी सब बेईमान: कड़िया सांसद कड़िया मुंडा ने किया कई योजनाओं का शिलान्यासफोटो फाइल:6एसआइएम:11-संबोधित करते सांसदप्रतिनिधिकुरडेग(सिमडेगा). सांसद कड़िया मुंडा ने कुरडेग प्रखंड का दौरा किया. इस क्रम में उन्होंने चाड़रीमुंडा व लिटीमारा गांव में मंडप, कुरडेग बस स्टैंड व घाघमुंडा में पीसीसी का शिलान्यास किया. वहीं कुरडेग बस स्टैंड में सार्वजनिक शौचालय का उदघाटन किया. इस क्रम में कुरडेग स्थित नगर भवन में कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजन किया गया. सांसद ने कहा कि देश में सिर्फ किसान ईमानदार हैं, बाकी सब बेईमान हैं. किसान अपने खेतों में लगन एवं मेहनत कर देश का विकास करने में लगे हैं, बाकी सभी लोग देश को लूटने में लगे हैं. उन्होंने बिजली, कृषि एवं सिंचाई की समस्या पर कहा कि समाधान धीरे-धीरे होगा. किंतु ग्रामीण जागरूक होकर योजनाओं को पूर्ण करायें. सिंचाई कार्य के लिये बने छोटे-छोटे चेकडैमों की उपयोगिता पर चर्चा करते हुए कहा कि ऐसे चेकडैम का निर्माण सिर्फ राशि खर्च करने के लिये किया जाता है. इन चेकडैमों में बरसात के दिनों में भी जल संग्रह नहीं होता है. उन्होंने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव पर चर्चा करते हुए कहा कि ईमानदारी क्षविवाले एवं शिक्षित लोगों को ही ग्राम पंचायत में चुन कर भेजें. तभी क्षेत्र का विकास होगा. इस अवसर पर जिला अध्यक्ष संजय ठाकुर, सांसद प्रतिनिधि सुशील श्रीवास्तव, अमर मुंडा, रामचंद्र साय, अनुप प्रसाद, विनोद जायसवाल, द्वारिका जायसवाल, अजय गुप्ता, सकल राम, लीला देवी, केदार प्रसाद गुप्ता आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें