लड़की को दिल्ली में बेचा, शिकायत की दस साल से परिजन बुद्धनी के आने का इंतजार कर रहे हैं.प्रतिनिधि, भरनोभरनो प्रखंड के लोंडर भंडारटोली गांव की बुद्धनी कुमारी (बदला नाम) को दलालों ने दस साल पहले दिल्ली में बेच दिया. जब बुद्धनी को दिल्ली में बेचा गया था, उस समय उसकी उम्र 11 साल थी. अब उसकी उम्र 21 साल हो गयी है. परिजन अपनी बेटी के आने का इंतजार कर रहे हैं. परिजनों के अनुसार दूर के रिश्तेदार तेतरटोली गांव के मंगरा उरांव व सुपा टू बोडो टोली निवासी सोमरा उरांव ने बुद्धनी को दिल्ली में ले जाकर बेचा है. ये लोग ठग-फुसला कर बुद्धनी को दिल्ली ले गये. परिजनों ने कई बार सोमरा व मंगरा से बुद्धनी को वापस लाने की गुहार की. लेकिन हर बार वे लोग बात को टालते रहे. इस संबंध में बुद्धनी के पिता शिबु उरांव व अन्य परिजन मंगलवार को प्रखंड कार्यालय पहुंचे. श्रम परिवर्तन पइाधिकारी प्रदीप कुमार मेहता से मुलाकात कर पूरी घटना की जानकारी दी. बेटी को सकुशल लाने की गुहार भी लगायी है. प्रदीप कुमार ने बताया कि बच्ची को कहां बेचा गया है, इसकी पूरी जानकारी ली जा रही है. रिपोर्ट गुमला के वरीय अधिकारियों को भेजा जायेगा. जिससे दोषियों के खिलाफ कार्रवाई हो सके. इधर शिबू ने कहा कि बुद्धनी के गायब होने के बाद थाने में कंप्लेन किया है. गुमला में कई लोगों के पास शिकायत की. लेकिन अभी तक बुद्धनी का कहीं कोई सुराग नहीं मिला है.
BREAKING NEWS
लड़की को दल्लिी में बेचा, शिकायत की
लड़की को दिल्ली में बेचा, शिकायत की दस साल से परिजन बुद्धनी के आने का इंतजार कर रहे हैं.प्रतिनिधि, भरनोभरनो प्रखंड के लोंडर भंडारटोली गांव की बुद्धनी कुमारी (बदला नाम) को दलालों ने दस साल पहले दिल्ली में बेच दिया. जब बुद्धनी को दिल्ली में बेचा गया था, उस समय उसकी उम्र 11 साल थी. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement