खेल से खिलाड़ी भविष्य बनायें : अध्यक्ष 6 गुम 28 में मंच पर बैठे अतिथिप्रतिनिधि, चैनपुर(गुमला)चैनपुर के लुथेरान मैदान मे पंखराज साहेब कार्तिक उरांव फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. 44 टीम भाग ले रही है. उदघाटन मैच फुलवार टोली बनाम प्रोजेक्ट हाई स्कूल के बीच हुआ. जिसमें फुलवार टोली एक गोल से विजय रहा. मैच का उदघाटन विधायक प्रतिनिधि नीरज शर्मा व बारवे हाई स्कूल के एचएम फादर प्रकाश कुजूर ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. नीरज शर्मा ने कहा कि खेल से खिलाड़ियों का शारीरिक, मानसिक व बौद्धिक विकास होता है. शिक्षा के साथ साथ हमें खेल में भी ध्यान देना चाहिए. आप ईमानदारी से खेल में अपना प्रदर्शन कर कैरियर बनायें. फादर प्रकाश ने कहा कि इस तरह के प्रतियोगिताएं होते रहने से यहां के खिलाड़ियाें को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है. साथ ही उनके अच्छे खेल प्रदर्शन से उन्हें आगे बढ़ने का मौका मिलता है. खिलाड़ी अपनी गरिमा को बचाते हुए अनुशासन में रह कर खेल का प्रदर्शन करें. इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच 11 तारिख को खेला जायेगा. कार्यक्रम में मनोहर बड़ाइक, राजेश मांझी, बुधराम नायक, प्रमोद ठाकुर, अशोक सिंह, जेवियर एक्का, कृष्णा कुमार, संजय कुजूर सहित कई लोग थे.
BREAKING NEWS
खेल से खिलाड़ी भवष्यि बनायें : अध्यक्ष
खेल से खिलाड़ी भविष्य बनायें : अध्यक्ष 6 गुम 28 में मंच पर बैठे अतिथिप्रतिनिधि, चैनपुर(गुमला)चैनपुर के लुथेरान मैदान मे पंखराज साहेब कार्तिक उरांव फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. 44 टीम भाग ले रही है. उदघाटन मैच फुलवार टोली बनाम प्रोजेक्ट हाई स्कूल के बीच हुआ. जिसमें फुलवार टोली एक गोल से विजय रहा. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement