:4:::: राष्ट्रीय चैंपियनशीप में खिलाड़ियों का जलवा महाराष्ट्र में गुमला के खिलाडि़यों को पांच मेडलरश्मि ने तीन, अर्पणा एक व रौशन ने एक मेडल जीते6 गुम 20 में मेडल के साथ खिलाड़ी.प्रतिनिधि, गुमलागुमला के खिलाड़ियों ने ऑल महाराष्ट्र सिल्ब्म एसोसिएशन के तत्वावधान में महाराष्ट्र के नासिक में आयोजित तृतीय राष्ट्रीय चैंपियनशीप में एक बार फिर से गुमला जिला का नाम देश में रोशन किया है. उक्त चैंपियनशीप में गुमला के तीन खिलाड़ियों ने पांच मेडल प्राप्त किया है. दो से चार अक्तूबर तक चले चैंपियनशीप में स्ट्रीट फाइट, सिंगल स्ट्रीट, डबल स्ट्रीट, भाला प्रदर्शन, तलवारबाजी सहित कई प्रतियोगिताएं हुई. जिसमें गुमला की रश्मि कुमारी, अर्पणा मिंज व रौशन कुमार ने कई राज्यों के बेहतरीन खिलाड़ियों को पछाड़ते हुए चैंपियनशीप में स्थान प्राप्त कर गुमला जिला की झोली में पांच मेडल जमा किया. अंडर-17 में स्ट्रीट फाइट, सिंगल स्ट्रीट व भाला प्रदर्शन में रश्मि कुमारी ने तीन मेडल प्राप्त किया. वहीं अंडर-14 में स्ट्रीट फाइट में बेहतर प्रदर्शन करनेवाली रश्मि मिंज को द्वितीय स्थान तथा अंडर-16 में भाला प्रदर्शन में रौशन कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. एएमएसए के जेनरल सेक्रेटरी किशोर यावले ने पुरस्कार वितरण समारोह में इन खिलाड़ियों को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया़ उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. वहीं मंगलवार को गुमला लौटने पर जिला स्पोर्ट्स एकेडमी के सचिव सह प्रशिक्षक सैय्यद जुन्नू रैन ने तीनों खिलाड़ियों का मुंह मीठा कर स्वागत किया. कहा कि गुमला के खिलाड़ी जहां भी जाते हैं, जिले की पहचान बना कर आते हैं. खिलाड़ियों को और भी कड़ा प्रशिक्षण देकर बेहतर बनाना है.
BREAKING NEWS
:4:::: राष्ट्रीय चैंपियनशीप में खिलाड़ियों का जलवा
:4:::: राष्ट्रीय चैंपियनशीप में खिलाड़ियों का जलवा महाराष्ट्र में गुमला के खिलाडि़यों को पांच मेडलरश्मि ने तीन, अर्पणा एक व रौशन ने एक मेडल जीते6 गुम 20 में मेडल के साथ खिलाड़ी.प्रतिनिधि, गुमलागुमला के खिलाड़ियों ने ऑल महाराष्ट्र सिल्ब्म एसोसिएशन के तत्वावधान में महाराष्ट्र के नासिक में आयोजित तृतीय राष्ट्रीय चैंपियनशीप में एक बार फिर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement