25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक से 10 मुहर्रम तक होगा कार्यक्रम

एक से 10 मुहर्रम तक होगा कार्यक्रम प्रतिनिधि, गुमलातहरीक जमात रजा-ए-मुस्तफा गुमला की बैठक सोमवार को सदर अंजुमन सलीम खान की अध्यक्षता में हुई. बैठक में एक मुहर्रम से 10 मुहर्रम तक होनेवाले ताजदारे कर्बला कॉन्फ्रेंस के संबंध में चर्चा की गयी. बताया गया कि इस वर्ष एक से 10 मुहर्रम तक प्रत्येक दिन उलमा […]

एक से 10 मुहर्रम तक होगा कार्यक्रम प्रतिनिधि, गुमलातहरीक जमात रजा-ए-मुस्तफा गुमला की बैठक सोमवार को सदर अंजुमन सलीम खान की अध्यक्षता में हुई. बैठक में एक मुहर्रम से 10 मुहर्रम तक होनेवाले ताजदारे कर्बला कॉन्फ्रेंस के संबंध में चर्चा की गयी. बताया गया कि इस वर्ष एक से 10 मुहर्रम तक प्रत्येक दिन उलमा ए किराम अपनी बयान देंगे. जिसमें सासाराम के पीर ए तरीकत अल्लामा व मौलाना सैय्यद मंजर हुसैन, पलामू के मौलाना महताब आलम नूरी, मुंबई के पीर ए तरीकत अल्लामा व मौलाना सैय्यद अबरारूल कादरी, पलामू के मौलाना खुर्शीद आलम नूरी, बरेली शरीफ के खानदान ए आला हजरत पीर ए तरीकत अल्लामा व मौलाना मुफ्ती अल्हाज सलमान रजा खान कादरी, दिल्ली के खानदान ए सैयदाना पाक पीर ए तरीकत अल्लामा व मौलाना कमाल अख्तर कादरी, लोहरदगा के शायर ए इसलाम कारी अब्दुल सलाम सहित गुमला के सभी उलमा ए किराम व शोरा ए एजाम शामिल होंगे. कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए एक कमेटी का गठन किया गया है. बैठक में हैदर अली, मोहम्मद मुस्लिम खान, मोहम्मद शमीम वारसी, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद कमरउद्दीन कुरैशनी, मोहम्मद सफदर, मोहम्मद फिरोज रब्बानी, लाल बाबू, मोहम्मद जुबेर रब्बानी, मोहम्मद एजाज, मोहम्मद अफरोज रजवी, मोहम्मद नौशाद, मौलाना अहमद अली मिस्बाही, मौलाना कासिद रजा, कारी रमजान कादरी सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें