दोस्त की हत्या, पैर व हाथ काट कर अलग किया पांच दिन बाद शव जंगल से मिला. सड़क गया था शव.ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़ कर पीटा, पुलिस को सौंपा.प्रतिनिधि, चैनपुर(गुमला)चैनपुर थाना क्षेत्र के कुरुमगढ़ जिरमी निवासी 40 वर्षीय बुधमान उरांव उर्फ बुद्दा की हत्या कर दी गयी. मृतक लकड़ी बेच कर जीविका चलाता था. उसकी हत्या उसके ही दोस्त परदेशिया महतो ने की है. घटना 30 अक्तूबर की है. लेकिन हत्यारे ने बुधमान की हत्या करने के बाद शव को छिपा दिया था. पैर व हाथ को धड़ से काट कर अलग कर दिया था. इस कारण शव का पता नहीं चला. ग्रामीणों ने जब परेदशिया को पकड़ कर पिटायी की, तो उसने सोमवार को पूरी घटना की जानकारी देते हुए शव को खोज निकाला. ग्रामीणों ने आरोपी को पुलिस को सौंप दिया है. वहीं पांच दिन तक शव जंगल में पड़ा रहने के कारण सड़ गया था. पुलिस ने चौकीदार के माध्यम से शव को बरामद कर लिया है. आरोपी मूक-बधिर है.पैसे की लालच में हत्या कियापरदेशिया व बुधमान एक साथ जंगल से लकड़ी काट कर बेचने के लिए चैनपुर व गुमला आते-जाते थे. 30 सितंबर को दोनों एक साथ जिरमी के सूई जंगल में लकड़ी काटने गये थे. इसके बाद से बुधमान गायब था. परिजन पांच दिन से खोजबीन कर रहे थे. जब बुधमान वापस नहीं आया तो सोमवार को ग्रामीणों ने उसके दोस्त परदेशिया को पकड़ लिया. उससे बुधमान के बारे में पूछताछ की. जब उसकी पिटायी की गयी तो उसने पूरी घटना की जानकारी दी. परदेशिया ने बताया कि उसने टांगी से बुधमान को काट कर शव को छिपा दिया था. मृतक के भाई बुधराम उरांव ने बताया कि बुधमान लकड़ी बेचने के बाद पैसा बचा कर रखता था. परदेशिया ने पैसे की लालच में बुधमान को मार डाला. बुधराम के बयान पर थाने में परदेशिया के खिलाफ केस दर्ज किया गया.
BREAKING NEWS
दोस्त की हत्या, पैर व हाथ काट कर अलग किया
दोस्त की हत्या, पैर व हाथ काट कर अलग किया पांच दिन बाद शव जंगल से मिला. सड़क गया था शव.ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़ कर पीटा, पुलिस को सौंपा.प्रतिनिधि, चैनपुर(गुमला)चैनपुर थाना क्षेत्र के कुरुमगढ़ जिरमी निवासी 40 वर्षीय बुधमान उरांव उर्फ बुद्दा की हत्या कर दी गयी. मृतक लकड़ी बेच कर जीविका चलाता था. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement