जर्जर भवन में काम करते हैं कर्मचारी हाल : गुमला अंचल कार्यालय का5 गुम 5 में छत की प्लास्टर टूट कर गिर रहा है5 गुम 6 में खुले में रखे जाते हैं दस्तावेजप्रतिनिधि, गुमलागुमला अंचल के हल्का कर्मचारी व सीआइ जान जोखिम में डाल कर अंचल कार्यालय में काम करने को विवश हैं. अंचल कार्यालय भवन वर्षों पुराना है, जो मरम्मत के अभाव में जर्जर हो गया है. भवन के छत का प्लास्टर टूट कर गिर रहा है. छत टूट कर गिरने से कई कर्मचारी घायल हो चुके हैं. हाल में ही 13वें वित्त आयोग से भवन की मरम्मत 25 लाख में हुई थी. पर अंचल कार्यालय के भवन की मरम्मत उक्त फंड से नहीं हुई. कागजातों को रखने के लिए रेक के अभाव में लाभुक ग्रामीण (वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, विकलांगता पेंशन, मनरेगा के तहत कूप, रोजगार और आवास सहित अन्य योजनाओं के लाभुक) का आवेदन कचरा की भांति अंचल व प्रखंड कार्यालय के बरामदे में पड़ा रहता है. इस संबंध में नगर परिषद के वार्ड पार्षदों द्वारा मौखिक रूप से लाभुकों के आवेदन को सही रखने और आवेदन पर उचित कार्रवाई करने की मांग कर चुके हैं. जर्जर छत की मरम्मत कराने के लिए फंड की जरूरत है. फिलहाल अंचल में कोई फंड नहीं है. मरम्मत के लिए स्टीमिट बनाकर अपर समाहर्ता को दिये हैं. जैसे ही राशि मिलेगी, मरम्मत करायी जायेगी. बरामदे पर पड़े आवेदनों और अंचल के महत्वपूर्ण दस्तावेजों के रखरखाव के लिए रेक खरीदने का आदेश दिया है. सुनील चंद्र, सीओ, गुमला
BREAKING NEWS
जर्जर भवन में काम करते हैं कर्मचारी
जर्जर भवन में काम करते हैं कर्मचारी हाल : गुमला अंचल कार्यालय का5 गुम 5 में छत की प्लास्टर टूट कर गिर रहा है5 गुम 6 में खुले में रखे जाते हैं दस्तावेजप्रतिनिधि, गुमलागुमला अंचल के हल्का कर्मचारी व सीआइ जान जोखिम में डाल कर अंचल कार्यालय में काम करने को विवश हैं. अंचल कार्यालय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement