Advertisement
बाल बंदियों को मिला चिकन व चावल
गुमला : रिमांड होम गुमला के बाल बंदियों ने सोमवार को चिकन व चावल खाया. पानी नहीं रहने के कारण बंदियों के लिए भोजन नहीं बन रहा था. खाना नहीं बनने से गुस्साये बंदियों ने रविवार को हंगामा किया था. इस मामले को डीसी दिनेशचंद्र मिश्र ने गंभीरता से लिया. वे सोमवार को रिमांड होम […]
गुमला : रिमांड होम गुमला के बाल बंदियों ने सोमवार को चिकन व चावल खाया. पानी नहीं रहने के कारण बंदियों के लिए भोजन नहीं बन रहा था. खाना नहीं बनने से गुस्साये बंदियों ने रविवार को हंगामा किया था. इस मामले को डीसी दिनेशचंद्र मिश्र ने गंभीरता से लिया. वे सोमवार को रिमांड होम का निरीक्षण किये और बंदियों के लिए खाने पीने की व्यवस्था करायी.
वहीं जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सह अधीक्षक कुंदन कुमार व गृहपति नदीम को आवश्यक दिशा निर्देश दिये. डीसी ने कहा कि बंदियों को खाने पीने में किसी प्रकार की कमी न हो. डीसी की पहल पर सिलम घाटी में खराब पड़े 25 केवी के ट्रांसफारमर को बदल दिया गया. अब 63 केवी का ट्रांसफारमर लगाया गया है.
बिजली बनते ही पानी की सप्लाई शुरू हो गयी. नगर परिषद द्वारा भी टैंकर से पानी सप्लाई की गयी. इसके बाद बाल बंदियों के लिए भोजन बनना शुरू हुआ. निरीक्षण के बाद डीसी ने कहा कि बाल बंदियों से पूछताछ की है. पानी की कमी के कारण समस्या उत्पन्न हो रही है.
बिजली नहीं थी. जिस कारण पानी लिफ्ट नहीं हो रहा था. पर अब बिजली बनने के साथ ही पानी लिफ्ट होने लगा है. उन्होंने बन रहे जलमीनार का भी निरीक्षण किया और जल्द चालू कराने की दिशा में पहल करने का आश्वासन दिया. बाल बंदियों को भी उन्होंने सुझाव दिये. मौके पर बाल संरक्षण पदाधिकारी संजय कुमार, वेद प्रकाश तिवारी, बिजली विभाग के इइ कुणाल किशोर, स्टेनो कृष्ण नंदन, इम्तियाज आलम सहित कई लोग थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement