भटके युवा मुख्यधारा से जुड़ें : एसपी सोशल पुलिसिंग के तहत फुटबॉल मैचटॉस में बारवे स्कूल की टीम विजयी रही. 3 गुम 11 में खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते एसपी.3 गुम 13 में मैच देखने के लिए उमड़ी भीड़.प्रतिनिधि, चैनपुरचैनपुर प्रखंड के लुथेरान मैदान में सोशल पुलिसिंग के तहत फुटबॉल मैच हुआ. फाइनल में बारवे हाई स्कूल व रातु गम्हरिया के बीच मुकाबला हुआ. मैच संघर्षपूर्ण रहा. देर शाम तक मैच का निर्णय नहीं होने पर टॉस में बारवे स्कूल विजयी रहा. मुख्य अतिथि एसपी भीमसेन टुटी व एएसपी पवन सिंह ने विजेता व उपविजेता टीम को पुरस्कृत किये. एसपी ने कहा कि पुलिस कानून के दायरे में रह कर काम करती है. लोगों के मन में यह भ्रम है कि पुलिस सिर्फ दंडात्मक कार्रवाई करती है. मैं बता दूं कि पुलिस का काम जनता की सुरक्षा करना है. आपसी प्रेम व भाईचारगी को मजबूत बनाना है. कुछ युवक मुख्यधारा से भटक गये हैं. इसके पीछे कहीं न कहीं अशिक्षा है, लेकिन अभी भी समय है. जो युवा मुख्यधारा से भटक गये हैं. वे मुख्यधारा से जुड़ कर काम करें. सरकार की योजना है. जो लोग मुख्यधारा में आयेंगे. उन्हें कई योजनाओं का लाभ दिया जायेगा. कहा इस क्षेत्र में खेल प्रतिभा की कोई कमी नहीं है. जरूरत है, प्लेटफार्म देने की. इस मैच का मुख्य मकसद पुलिस व पब्लिक की बीच की दूरी को कम करना है. पुलिस भी आपके ही घर परिवार के बेटे हैं. इसलिए कोई भी बात खुल कर रखें. मौके पर चैनपुर भिखारिएट के डीन फादर पीटर तिर्की, फादर पंखरासियुस केरकेट्टा, फादर प्रकाश कुजूर, सहायक कमाडेंट मंतोस कुमार, बेलस लकड़ा, सलाम खान, थाना प्रभारी श्याम बिहारी मांझी, उपप्रमुख अनुप संजय टोप्पो, यमुना केशरी, सिस्टर युशीला, सि सुनीता, नीरज शर्मा, राजीव रंजन शर्मा, फरीद खान, संजय कुजूर, कृष्णा कुमार आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
भटके युवा मुख्यधारा से जुड़ें : एसपी
भटके युवा मुख्यधारा से जुड़ें : एसपी सोशल पुलिसिंग के तहत फुटबॉल मैचटॉस में बारवे स्कूल की टीम विजयी रही. 3 गुम 11 में खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते एसपी.3 गुम 13 में मैच देखने के लिए उमड़ी भीड़.प्रतिनिधि, चैनपुरचैनपुर प्रखंड के लुथेरान मैदान में सोशल पुलिसिंग के तहत फुटबॉल मैच हुआ. फाइनल में बारवे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement