लीड ::9:::: बेहतर काम करें : डीसी डीसी ने वनाधिकार पट्टा, साइकिल व छात्रवृत्ति वितरण की समीक्षापदाधिकारी काम से जिलें का नाम रोशन करें3 गुम 5 में बैठक में डीसी, डीडीसी, एसडीओ व अन्यप्रतिनिधि, गुमलाजिला कल्याण विभाग गुमला की बैठक शनिवार को विकास भवन सभागार में हुई. डीसी दिनेशचंद्र मिश्र की अध्यक्षता वाली इस बैठक में वनाधिकार अधिनियम-2006 के तहत परंपरागत वन निवासियों को भूमि पट्टा देने तथा विद्यालयों के बच्चों के बीच वितरण हो रहे साइकिल व छात्रवृत्ति आदि की समीक्षा की गयी. वनाधिकार पट्टा के समीक्षा में बताया गया कि गत माह कुल 248 लाभुकों को वनाधिकार पट्टा दिया गया है. वहीं इस माह में अभी ग्रामसभा करा कर लाभुकों से आवेदन प्राप्त किया जा रहा है. इस पर डीसी ने वनाधिकार पट्टा कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. कहा कि इस कार्य में लक्ष्य निर्धारित कर चलें कि राज्य भर में गुमला जिला का प्रदर्शन बेहतर हो. गांव व पंचायत स्तर पर ग्रामसभा करायें. लाभुकों से आवेदन प्राप्त करें और सत्यापन कर रिपोर्ट जिला मुख्यालय में उपलब्ध करायें. वहीं स्कूली बच्चों के बीच साइकिल और छात्रवृत्ति वितरण के समीक्षा में डीसी ने पदाधिकारियों को फटकार लगायी. लक्ष्य के अनुरूप बच्चों का बैंक में खाता नहीं खोला गया है. जिस कारण बच्चों को साइकिल व छात्रवृत्ति का लाभ नहीं मिल पा रहा है. कार्य की धीमी गति पर डीसी ने असंतोष प्रकट किया और तेजी लाने का निर्देश दिया. कहा कि सबसे पहले लक्ष्य के अनुरूप बच्चों का खाता बैंक में खुलवायें और साइकिल व छात्रवृत्ति की राशि खाता में उपलब्ध करायें. कहा कि पुराने कार्यों को जितना जल्द खत्म करेंगे. उतना ही जल्दी नये कार्य शुरू करेंगे. इसलिए जो भी कार्य हैं, उसे समय पर पूरा करें. उन्होंने कहा कि रविवार (घोषित सरकारी अवकाश) को भी जिले के सभी अंचल कार्यालय खुला रखें. कार्यालय में ऐसे लंबित जितने भी काम हैं, उसे पूरा करें. वनाधिकार पट्टा तथा साइकिल व छात्रवृत्ति की समीक्षा बैठक पांच अक्तूबर को संध्या छह बजे से करेंगे. बैठक में डीडीसी चंद्रकिशोर उरांव, एसडीओ डॉ नेहा अरोड़ा, प्रशिक्षु आइएएस कुलदीप चौधरी, डीएसइ सच्चिदानंद द्विवेंदु तिग्गा, डीडब्ल्यूओ अनिल कुमार, बीडब्ल्यूओ गोपाल राम दास सहित जिले के विभिन्न प्रखंडों के सीओ व बीइइओ उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
लीड ::9:::: बेहतर काम करें : डीसी
लीड ::9:::: बेहतर काम करें : डीसी डीसी ने वनाधिकार पट्टा, साइकिल व छात्रवृत्ति वितरण की समीक्षापदाधिकारी काम से जिलें का नाम रोशन करें3 गुम 5 में बैठक में डीसी, डीडीसी, एसडीओ व अन्यप्रतिनिधि, गुमलाजिला कल्याण विभाग गुमला की बैठक शनिवार को विकास भवन सभागार में हुई. डीसी दिनेशचंद्र मिश्र की अध्यक्षता वाली इस बैठक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement