साइंदा की टीम 5-4 से विजयी सिसई. झारखंड नेहरू युवा क्लब सियांग सिसई के तत्वावधान में आयोजित चार दिनी ट्रिपल खस्सी हॉकी टूर्नामेंट के फाइनल मैच में झारखंड स्टार क्लब साइंदा 5-4 से विजेता बना. साइंदा ने ट्राइब्रेकर में आरएस मिशन चौक लुदगो घाघरा की टीम को पराजित किया है. विजेता व उपविजेता टीम को अतिथियों ने पुरस्कृत किया. वहीं टूर्नामेंट में मैन ऑफ द मैच साइंदा के मंगरू उरांव व मैन ऑफ द सिरीज लुदगो के राज कुमार को दिया गया. मौके पर मुख्य अतिथि शिवनाथपुर पंचायत की मुखिया फ्लोरेंस लकड़ा ने कहा कि खिलाड़ी खेल को खेल की भावना से खेलें. जो अनुशासन, ईमानदारी और मेहनत से आगे बढ़ते हैं, वे अपनी मंजिल तक जरूर पहुंचते हैं. विशिष्ट अतिथि कैप्टन लोहरा उरांव ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह के आयोजन से भाईचारगी बढ़ती है. साथ ही ग्रामीण प्रतिभाओं को अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर भी मिलता है. इस दौरान श्री उरांव ने नशापान पर युवाओं को जागरूक करते हुए कहा कि युवा वर्ग नशापान से दूर रहे. नशापान के कारण युवा वर्ग भटक रहे हैं. नशापान से दूर रहें और गांव व घर का नाम रोशन करें. मौके पर पूर्व इंस्पेक्टर तेवारसा उरांव, सुखराम उरांव, प्रकाश उरांव, बुधमान उरांव, नैमान बेक, बुधराम पूजार, जतरू पूजार, चंद्रमणि उरांव, जय जसमन बेक, कैलाश उरांव, लाखुवो उरांव, तेवफिल बेक, नेजाम अंसारी सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
साइंदा की टीम 5-4 से विजयी
साइंदा की टीम 5-4 से विजयी सिसई. झारखंड नेहरू युवा क्लब सियांग सिसई के तत्वावधान में आयोजित चार दिनी ट्रिपल खस्सी हॉकी टूर्नामेंट के फाइनल मैच में झारखंड स्टार क्लब साइंदा 5-4 से विजेता बना. साइंदा ने ट्राइब्रेकर में आरएस मिशन चौक लुदगो घाघरा की टीम को पराजित किया है. विजेता व उपविजेता टीम को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement