लीड ::6::: बसिया में मार्केट कंप्लेक्स बनेगा, प्रस्ताव पारित जिला परिषद की बैठक में कई प्रस्तावों पर लगी मुहरचहारदीवारी व छह स्थानों पर विवाह मंडप बनेगा. 3 गुम 4 में बैठक में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व सचिवप्रतिनिधि, गुमलाजिला परिषद गुमला की बैठक शनिवार को हुई. अध्यक्षता जिप अध्यक्ष सतवंती देवी ने की. जिसमें जिले के सभी प्रखंडों के पंचायत भवन का चहारदीवारी निर्माण, जिला परिषद कार्यालय के समीप आइटीसीएल का ग्राउंट फ्लोर भवन बनाने, छह प्रखंडों में विवाह मंडप बनाने, बसिया में मार्केट कंप्लेक्स बनाने व नगर भवन का मरम्मत कराने का प्रस्ताव पारित किया गया. जिले के रायडीह प्रखंड के केपुर व सिकोई, चैनपुर के छिछवानी व बेंदोरा, डुमरी के मंझगांव व केदली, जारी के जरडा व गोविंदपुर, घाघरा के शिवराजपुर व नवडीहा, बिशुनपुर के बनारी, सिसई के पुसो, भरनो के डुडि़या, पालकोट के बघमा, बसिया के तेतरा व ओकबा तथा कामडारा प्रखंड के कोंसा व सोलगुटु पंचायत के पंचायत भवन की चहारदीवारी निर्माण की जायेगी. वहीं लगभग 24 लाख रुपये की लागत से जिला परिषद कार्यालय के समीप आइटीसीएस का एक ग्राउंडफ्लोर भवन बनाया जायेगा. जबकि बसिया, पालकोट, घाघरा, गुमला के आंजन और चैनपुर के कटकाही में एक-एक विवाह मंडप बनाया जायेगा. इन सभी स्थानों पर एक-एक डीप बोरिंग भी होगा. बसिया में जरूरत को देखते हुए एक मार्केट कंप्लेक्स बनाया जायेगा. वहीं बैठक में स्थानीय नगर भवन की स्थिति पर चर्चा के दौरान जिप सदस्यों ने नाराजगी प्रकट की. बताया कि वर्तमान में नगर भवन के देखरेख व रख-रखाव की जिम्मेवारी विकास भवन गुमला को हुआ है. यदि विकास भवन नगर भवन को जिला परिषद को हैंड ओवर कर देता है तो नगर भवन की मरम्मत परिषद द्वारा कराया जायेगा. भवन में पेयजल व शौचालय की समुचित व्यवस्था पर भी बल दिया गया. डीडीसी चंद्रकिशोर उरांव ने सुझाव देते हुए बताया कि जिला प्रशासन सहित अन्य लोगों द्वारा कई प्रकार के कार्यक्रमों के लिए भवन का उपयोग किया जाता है. लेकिन पेयजल व शौचालय की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण परेशानी होती है. इसलिए मरम्मत के दौरान वहां पेयजल व शौचालय की सुविधा भी उपलब्ध करायी जायेगी. बैठक में जिप उपाध्यक्ष उषा देवी, जिप सदस्य हंदू भगत, रश्मि मिंज, किरण माला बाड़ा सहित कई जिप सदस्य व मुखिया उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
लीड ::6::: बसिया में मार्केट कंप्लेक्स बनेगा, प्रस्ताव पारित
लीड ::6::: बसिया में मार्केट कंप्लेक्स बनेगा, प्रस्ताव पारित जिला परिषद की बैठक में कई प्रस्तावों पर लगी मुहरचहारदीवारी व छह स्थानों पर विवाह मंडप बनेगा. 3 गुम 4 में बैठक में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व सचिवप्रतिनिधि, गुमलाजिला परिषद गुमला की बैठक शनिवार को हुई. अध्यक्षता जिप अध्यक्ष सतवंती देवी ने की. जिसमें जिले के सभी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement