Advertisement
सुहागिनों ने मांगी अमर सुहाग की दुआ
गुमला : भादो तृतीया के अवसर पर मनाया जानेवाला हरितालिका (तीज) पर्व गुमला जिले व आसपास के क्षेत्रों में धूमधाम से मनाया गया. सुहागिन महिलाओं ने अपने पति की लंबी उम्र की कामना करते हुए पूरे विधि-विधान के साथ भगवान शिव-पार्वती की पूजा-अर्चना की. वहीं सुख-शांति व समृद्धि के लिए प्रार्थना की. पर्व को लेकर […]
गुमला : भादो तृतीया के अवसर पर मनाया जानेवाला हरितालिका (तीज) पर्व गुमला जिले व आसपास के क्षेत्रों में धूमधाम से मनाया गया.
सुहागिन महिलाओं ने अपने पति की लंबी उम्र की कामना करते हुए पूरे विधि-विधान के साथ भगवान शिव-पार्वती की पूजा-अर्चना की. वहीं सुख-शांति व समृद्धि के लिए प्रार्थना की. पर्व को लेकर पूरा माहौल भक्तिमय बना हुआ था. सभी मंदिरों में पूजा हुई. पुजारियों के वैदिक मंत्रोच्चारण देर शाम तक सुनने को मिला.
सुहागिनें सुंदर साड़ी व शृंगार कर पूजा के लिए पहुंची. पूजा के बाद अपने पति के पैर छूकर आशीर्वाद लिये. पूजा के दौरान दिनभर महिलाएं निर्जला उपवास की. इससे पहले पूजा को लेकर सुबह से ही प्रसाद बनाने का दौर शुरू हो गया था. इसके बाद मंदिर में पहुंच पूजा की और कथा सुनीं. रौनियार मंदिर के पुजारी कमलेश मिश्रा ने कहा कि पति की लंबी उम्र, सुख समृद्धि के लिए सुहागिनें यह पूजा करती हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement