10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पत्रकारिता के क्षेत्र में मरणोपरांत ओपी चौरसिया सम्मानित होंगे

गुमला : गरीब बच्चों के कल्याणार्थ स्थापित ब्लू डायमंड सोसाइटी विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर काम करनेवाले लोगों को सम्मानित करेगा. गणपति महोत्सव के अवसर पर 17 सितंबर को ज्योति रंगमंच में समारोह आयोजित किया गया है. जहां गणपति महोत्सव के शुभारंभ के बाद बेहतर काम करनेवालों को सम्मानित किया जायेगा. पत्रकारिता के क्षेत्र में प्रभात […]

गुमला : गरीब बच्चों के कल्याणार्थ स्थापित ब्लू डायमंड सोसाइटी विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर काम करनेवाले लोगों को सम्मानित करेगा. गणपति महोत्सव के अवसर पर 17 सितंबर को ज्योति रंगमंच में समारोह आयोजित किया गया है. जहां गणपति महोत्सव के शुभारंभ के बाद बेहतर काम करनेवालों को सम्मानित किया जायेगा.
पत्रकारिता के क्षेत्र में प्रभात खबर गुमला के पूर्व ब्यूरो चीफ स्व ओमप्रकाश चौरसिया को मरणोपरांत सम्मानित किया जायेगा. पत्रकारिता के क्षेत्र में 30 साल के कार्यकाल में श्री चौरसिया का महत्वपूर्ण योगदान रहा है. यह सम्मान उनके परिजन प्राप्त करेंगे. वहीं गुमला जिले में अपराध नियंत्रण के लिए एसपी भीमसेन टुटी को सम्मानित किया जायेगा.
जिले में नक्सल व उग्रवादी घटनाओं पर अंकुश लगाते हुए कई हार्डकोर इनामी नक्सली व उग्रवादियों को धर दबोचने में एसपी का महत्वपूर्ण योगदान रहा है. एसपी ने अपने अबतक के कार्यकाल में कई इलाकों से नक्सलियों व उग्रवादियों का सफाया किया. इसी प्रकार समाज सेवा के क्षेत्र में शहर के बड़ाइक मुहल्ला निवासी हेमावती लकड़ा, स्वयं सेवी संस्था के सफल संचालन के साथ ही समाज के विकास में मुख्य भूमिका निभाने व युवाओं को मार्गदर्शन देने के लिए कल्याणकारी मानव विकास संस्थान घाघरा के सचिव अनिरुद्ध चौबे, प्रशासनिक विभाग से बेहतर कार्य के लिए प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी राजेंद्र कुमार रविदास, पंचायत स्तर पर बेहतर काम करने के लिए घाघरा प्रखंड के बदरी पंचायत के मुखिया तेम्बु उरांव,
शहरी क्षेत्र में ईमानदारी पूर्वक काम करने के लिए नगर परिषद के वार्ड पार्षद तरनिका कच्छप व विंध्याचल ट्रस्ट संस्थान के निदेशक शिवकुमार अमर को सम्मानित किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें