मृतक विजय लकड़ा चचाली स्कूल के प्रधानाध्यापक थे.शौच करने निकले थे इसके बाद से लापता थे, कुएं से शव मिला.13 गुम 19 में कुएं में शव.प्रतिनिधि, चैनपुरचैनपुर थाना क्षेत्र के चचाली स्कूल के प्रधानाध्यापक विजय लकड़ा का शव सोमवार को कुएं से मिला. वे शुक्रवार सुबह तीन बजे से कोनकेल गांव स्थित अपने घर से लापता थे. शव मिलने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दिया है. पत्नी एमेल्दा लकड़ा ने बताया कि शुक्रवार की सुबह तीन बजे विजय शौच करने के लिए घर से निकला था. इसके बाद से वह घर नहीं लौटा. काफी खोजबीन करने के बाद भी जब विजय का सुराग नहीं लगा तो चैनपुर थाने में अपहरण होने की सूचना दी थी. पुलिस भी विजय की तलाश कर रही थी. तभी सोमवार की सुबह को कुछ लोगों ने कोनकेल गांव के कुएं में विजय के शव को देखा और इसकी सूचना दी. विजय की मौत कैसे हुई है, इसका पता नहीं चला है. लेकिन पुलिस का कहना है कि कुएं में गिर कर डूबने से विजय मरा है. पत्नी एमेल्दा ने बताया कि विजय लकवा से ग्रसित था, लेकिन बाद में उसकी बीमारी ठीक हो गयी थी.
BREAKING NEWS
::4::: लापता शिक्षक का शव तीन दिन बाद मिला
मृतक विजय लकड़ा चचाली स्कूल के प्रधानाध्यापक थे.शौच करने निकले थे इसके बाद से लापता थे, कुएं से शव मिला.13 गुम 19 में कुएं में शव.प्रतिनिधि, चैनपुरचैनपुर थाना क्षेत्र के चचाली स्कूल के प्रधानाध्यापक विजय लकड़ा का शव सोमवार को कुएं से मिला. वे शुक्रवार सुबह तीन बजे से कोनकेल गांव स्थित अपने घर से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement