गुमला में बंद को अभूतपूर्व बनाने की तैयारीबंद को सफल बनाने के लिए मशाल जुलूस आजप्रतिनिधि, गुमलाभूमि अधिग्रहण के खिलाफ चार मई को झारखंड बंद रहेगा. इसे अभूतपूर्व बनाया जायेगा. बंद को सफल बनाने को लेकर गुमला के लोगों ने व्यंजन होटल के सभागार में बैठक की. अध्यक्षता सुनील केरकेट्टा ने की. उन्होंने कहा कि मौजूदा बिल ग्राम सभाओं के अधिकारों को घोर उल्लंघन करता है. अंगरेज जब देश में घुसे थे, तो व्यापार करने के बहाने भारत को गुलाम बना लिया था. भाजपा की मोदी सरकार मेक इन इंडिया के लिए भूमि अधिग्रहण बिल के जरिये पूरी दुनिया के देशों को भारत में व्यापार करने के लिए खुला आमंत्रण देकर देश को पुन: गुलामी की तरफ धकेल रही है. भाजपा का सत्ता पाने के लिए चलाया गया स्वदेशी आंदोलन ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है. उद्योग पतियों, बहुराष्ट्रीय कंपनियों व सरकार के दलालों के हाथों में देश को बेचने की तैयारी में मोदी सरकार बेशर्मी से भूमि अधिग्रहण बिल जो किसान विरोधी आदिवासी व मूलवासी विरोधी कानून को लागू करने पर आमादा है. इसे किसी भी हाल में लागू होने नहीं दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि चार मई के बंद को अभूतपूर्व बनाना है. बंद शांतिपूर्ण रहेगा. इसमें सभी लोग बंद का सहयोग करें. बंद से अस्पताल, स्वास्थ्य सेवाएं, प्रेस, शव यात्रा, शिक्षण संस्थान मुक्त रहेगी. इस अवसर पर तीन मई को पालकोट रोड ऑटो पड़ाव से मशाल जुलूस निकाला जायेगा, जो शहर के विभिन्न मार्गों का भ्रमण करेगा. बैठक में लोलस उरांव, अनिल महतो, महेंद्र उरांव, अरविंद पन्ना, शैलेश तिवारी, रोशन मिंज, अमित एक्का, सजीत पन्ना, ललित, महफुजुद्दीन अशोक कुमार भगत आदि लोग थे.
BREAKING NEWS
:::::: भूमि अधिग्रहण के खिलाफ बंद चार को
गुमला में बंद को अभूतपूर्व बनाने की तैयारीबंद को सफल बनाने के लिए मशाल जुलूस आजप्रतिनिधि, गुमलाभूमि अधिग्रहण के खिलाफ चार मई को झारखंड बंद रहेगा. इसे अभूतपूर्व बनाया जायेगा. बंद को सफल बनाने को लेकर गुमला के लोगों ने व्यंजन होटल के सभागार में बैठक की. अध्यक्षता सुनील केरकेट्टा ने की. उन्होंने कहा कि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement