13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुमला में MDM का सच : 8 माह से बच्‍चों को नहीं मिला अंडा, कभी-कभी मिलती है सब्जी व दाल

जगरनाथ@गुमला चैनपुर ब्लॉक के रोघाडीह स्कूल में मध्याह्न भोजन योजना में बड़ा घालमेल है. इस स्कूल के बच्चों को आठ माह से अंडा नहीं मिला है. सब्जी व दाल भी कभी-कभी मिलती है. विद्यार्थियों ने मध्याह्न भोजन की शिकायत उपायुक्त गुमला के सप्ताहिक जनता दरबार में की. राजकीयकृत कन्या मध्य विद्यालय रोघाडीह के छात्र-छात्राओं ने […]

जगरनाथ@गुमला

चैनपुर ब्लॉक के रोघाडीह स्कूल में मध्याह्न भोजन योजना में बड़ा घालमेल है. इस स्कूल के बच्चों को आठ माह से अंडा नहीं मिला है. सब्जी व दाल भी कभी-कभी मिलती है. विद्यार्थियों ने मध्याह्न भोजन की शिकायत उपायुक्त गुमला के सप्ताहिक जनता दरबार में की. राजकीयकृत कन्या मध्य विद्यालय रोघाडीह के छात्र-छात्राओं ने विद्यालय में मध्याह्न भोजन में दाल चावल नहीं रहने पर सब्जी चावल परोसने की शिकायत की है.

उपायुक्त के व्ययस्तता के कारण आयोजित जनता दरबार में अपर समाहर्ता आलोक शिकारी कच्छप ने लोगों की समस्या सुनी. जनता दरबार में अपर समाहर्ता को दिये आवेदन में रोघाडीह चैनपुर के छात्र-छात्राओं ने बताया कि मध्याह्न भोजन में जनवरी 2018 से अबतक अण्डा नसीब नहीं हुआ है. मध्याह्न भोजन में दाल सब्जी भी कभी-कभी दिया जाता है. केवल चावल परोस दिया जाता है.

इसके अतिरिक्त विद्यार्थियों ने शिक्षकों के द्वारा ठीक से पठन-पाठन नहीं कराने, अक्सर विद्यालय से अनुपस्थित रहने की शिकायत की. आगे बताया कि दोनों शिक्षकों का स्कूल आने जाने का भी समय निर्धारित नहीं है. शिक्षक मनमुताबिक विद्यालय आते जाते है. छात्रों द्वारा बताया गया दोनों शिक्षक आज भी विद्यालय नहीं पहुंचे थे. छात्र-छात्राओं द्वारा अपर समाहर्ता को दिये आवेदन में मध्याह्न भोजन मीनू के अनुसार सप्ताह में तीन दिन अण्डा, छात्रवृति, साईकिल, पोषाक सहित विद्यालय भवन को दुरूस्त कराने की गुजारिश की है. साथ ही पढ़ाई में बाधा न आएं. इसके लिए शिक्षक की प्रतिनियुक्ति कराने को कहा.

अपर समाहर्ता ने जिला शिक्षा अधीक्षक को निर्देश दिया कि प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी को क्षेत्र भ्रमण कर विद्यालयों की स्थिति के बारे में जिला मुख्यालय को अवगत कराने, औचक निरीक्षण करने, साथ ही मध्याह्न भोजन योजना के तहत मीनू के अनुसार भोजन उपलब्ध कराने एवं अनुपस्थित शिक्षकों पर कार्रवाई कर अनुपालन प्रतिवेदन भेजन का निर्देश दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें