प्रतिनिधि, बोआरीजोर. प्रखंड सभागार भवन में प्रमुख जशीनता हेंब्रम की अध्यक्षता में पंचायत समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें सर्वसम्मति से राजाभीठा को प्रखंड बनाने का प्रस्ताव पारित किया गया. प्रमुख ने बताया कि राजाभीठा को नया प्रखंड बनाने के लिए देवीपुर, कुशबिल्ला, बड़ा अमरपुर, बड़ा डूमरहिल, डुमरिया, कुसुमघाटी, राजाभीठा एवं लीलातरी 1 पंचायत को अलग किया जाएगा. ग्रामीणों को वर्तमान प्रखंड कार्यालय आने में 50 से 60 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है, जिससे उन्हें काफी परेशानी होती है. बैठक में प्रखंड में चल रही विकास योजनाओं की समीक्षा की गई. पेयजल विभाग की समीक्षा करते हुए प्रमुख ने कहा कि विभाग के पदाधिकारी खराब चापाकलों की तुरंत मरम्मत कर रहे हैं और जरूरतमंद जगहों पर नया बोरिंग भी किया जा रहा है. उन्होंने आवास योजना के तहत अधूरे आवासों को जल्द पूरा करने और मनरेगा के तहत अधिक से अधिक मजदूरों को जोड़ने का निर्देश दिया. आंगनबाड़ी केंद्र और विद्यालयों की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि वे नियमित रूप से खुलने और बंद होने चाहिए तथा बच्चों को मेनू के अनुसार भोजन दिया जाना चाहिए. बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि जो पदाधिकारी अनुपस्थित हैं, उनसे स्पष्टीकरण मांगा जाए. मौके पर बीडीओ मिथिलेश कुमार सिंह, सीओ केदार नाथ सिंह, बीपीओ संजीव कुमार, रमेश कुमार, गरीब हरिजन, किशोर झा, सहायक अभियंता नितेश कुमार, जूनियर इंजीनियर आनंद मरांडी, राहुल कुमार, श्याम हेंब्रम, अशोक टुडू, अकमल अंसारी, निर्मल भगत आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है