Godda News: गोड्डा कॉलेज मैदान में संताल परगना प्रमंडलस्तरीय पीएमएफएमइ (प्रधानमंत्री फॉर्मलाइजेशन ऑफ माइक्रो फूड इंटरप्राइजेज) महोत्सव 2024-25 बुधवार को शुरू हुआ. महोत्सव का उद्घाटन श्रम, नियोजन एवं उद्योग मंत्री संजय प्रसाद यादव ने किया. झारखंड के पहले पीएमएफएमइ महोत्सव को संबोधित करते हुए मंत्री संजय यादव ने कहा कि युवाओं को नौकरी देने के लिए झारखंड सरकार ने तैयारी शुरू कर दी है. सरकार लोगों के आर्थिक विकास पर ध्यान दे रही है. प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उन्नयन योजना में कम से कम 10 लाख के ऋण पर सरकार की ओर से 35 प्रतिशत की सब्सिडी दी जा रही है.
‘सरकार की हर सफल योजनाओं की जानकारी जनता तक जानी चाहिए’
उन्होंने कहा कि सरकार की हर सफल योजनाओं की जानकारी जनता तक जानी चाहिए. सरकार जिस तरह से उद्योग विभाग की ओर से ग्राम स्तर पर लोगों के आर्थिक उन्नयन का काम कर रही है, इससे राज्य विकास की ओर अग्रसर है. उनका मंत्रालय और झारखंड सरकार का मुख्य काम खाद्य प्रौद्योगिकी को बढ़ावा देकर उनका आर्थिक विकास करना है.
झारखंड देश का अव्वल राज्य बनेगा – संजय यादव
मंत्री ने कहा कि विपक्ष अब कुछ बोलने की स्थिति में नहीं है, क्योंकि राज्य विकास की ओर है. झारखंड देश का अव्वल राज्य बनेगा. उन्होंने शायराना अंदाज में कहा, ‘ये राहें ले जायेगी एक ही मंजिल तक, हौसला बरकरार रहेगा.’
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- गोड्डा के साथ दुमका, देवघर, जामताड़ा, पाकुड़, साहिबगंज से भी बड़ी संख्या में पहुंचे थे सूक्ष्म उद्योग से जुड़े लाभुक
- पापड़, सत्तू, चावल, आटा, भुंजा, दाल , अचार, पापड़ से लेकर कई अन्य उत्पादों की लगी प्रदर्शनी
216 लोगों को उद्योग के लिए सरकार ने दी प्रोत्साहन राशि – मंत्री
इस अवसर पर डीसी जिशान कमर ने कहा कि गोड्डा में राज्य का पहला प्रमंडलस्तरीय महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. राज्य में सबसे ज्यादा 216 लोगों को उद्योग के लिए सरकार की ओर से प्रोत्साहन राशि दी गयी है. पीएमएफएमइ योजना के तहत न केवल योजना, बल्कि ब्रांडिंग तक के काम में सरकार मदद करती है.
इन लोगों ने भी कार्यक्रम को किया संबोधित
इस दौरान उद्योग विभाग के अवर सचिव ललित कुमार, डीडीसी स्मिता टोप्पो, डीएफओ पवन बाघ शालीग्राम ने भी बातें रखी. जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक आरके चतुर्वेदी और बैंकों के पदाधिकारियों को मेमेंटो देकर सम्मानित किया गया.
संताल परगना से लगे थे 40 स्टॉल
कार्यक्रम स्थल पर 40 स्टॉल लगाये गये थे. मंत्री संजय यादव ने सभी का निरीक्षण किया. इस दौरान सूक्ष्म खाद्य उद्योग को बढ़ावा देने के लिए 29 लाभुकों को चेक भी दिया गया गया. दुमका, देवघर, साहिबगंज, पाकुड़, जामताड़ा और गोड्डा के लाभुकों में किरण देवी, दिवाकर मंडल, अमीर फैसल, दीपन दास, सुदामा दास, प्रदीप शर्मा, सूरज कुमार, प्रदीप मंडल आदि थे. कार्यक्रम में पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष सह मंत्री पत्नी कल्पना देवी, सांसद प्रतिनिधि कृष्ण कन्हैया, झारक्राफ्ट के प्रबंधक मो अब्दुल कादिर, रांची से आयी पूनम कुमारी, अंजली कुमारी, राजद महासचिव मो जाहिद इकबाल, जेएसपीएलएस के को-ऑर्डिनेटर सोमेश चंद्र, डॉली गुप्ता, सरिता दुबे व अन्य शामिल थे.
इसे भी पढ़ें
19 फरवरी को आपके शहर में क्या है 14.2 किलो के एलपीजी सिलेंडर का रेट, यहां चेक करें
वेस्टर्न डिस्टर्बेंस से झारखंड में बदला मौसम का मिजाज, ओला वृष्टि और वज्रपात का अलर्ट जारी
गिरिडीह के जंगल से मिला विस्फोटकों का जखीरा, बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी में थे नक्सली
गुमला की लड़की का अपहरण कर खूंटी में किया गैंगरेप, 5 आरोपी गिरफ्तार, एक फरार