प्रतिनिधि, मेहरमा. बलबड्डा थाना क्षेत्र के गझंडा गांव में एक तालाब में डूबने से 30 वर्षीय प्रमोद राय की मौत हो गयी. घटना दिन के तकरीबन 11 से 12 बजे के बीच की बतायी जाती है. घटना को लेकर मृतक प्रमोद राय के भाई सुबोध राय ने बताया कि प्रमोद शनिवार की सुबह बगल के तालाब में स्नान करने गया था. जब काफी देर तक वह घर नहीं लौटा तो घरवालों ने खोजबीन शुरू की. लोगों ने तालाब में भी जाकर देखा, लेकिन उस समय कुछ नहीं मिला. काफी देर बाद शव पानी में ऊपर आया, तब जाकर लोगों ने उसे बाहर निकाला. मृतक दो भाइयों में छोटा था. स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी, जिसके बाद थाना प्रभारी अमित मारकी बलबड्डा गांव पहुंचकर मामले की जानकारी ली. शव का पंचनामा तैयार कर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. इधर, घटना को लेकर परिजनों में शोक व्याप्त है। मां का रो-रोकर बुरा हाल हो गया था. आसपास के लोग शोक संतप्त परिजनों को समझाने-बुझाने में जुटे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

