10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेहरमा के दोगाछी गांव में अगलगी

मेहरमा : प्रखंड के माल प्रतापपुर पंचायत के दोगाछी गांव में बुधवार की रात अगलगी की घटना में 13 घर जल का राख हो गये. दोगाछी गांव निवासी गोनू रविदास के घर रात में महिलाओं ने खाना बनाया. खाना खाने के बाद सभी सोने चले गये. चूल्हे में आग रह गया. इस आग की चिंगारी […]

मेहरमा : प्रखंड के माल प्रतापपुर पंचायत के दोगाछी गांव में बुधवार की रात अगलगी की घटना में 13 घर जल का राख हो गये. दोगाछी गांव निवासी गोनू रविदास के घर रात में महिलाओं ने खाना बनाया.
खाना खाने के बाद सभी सोने चले गये. चूल्हे में आग रह गया. इस आग की चिंगारी से गोनू के घर में घर में आग लगी और पूरा घर जल गया. वहीं देखते-ही-देखते आग ने 13 घरों अपनी चपेट में ले ली. इस घटना में श्याम रविदास, नकुल रविदास, प्रीतम रविदास, संजय रविदास, रवींद्र रविदास, कैलू रविदास, सुग्रीव रविदास, एतवारी रविदास, कैलाश रविदास, पारन रविदास, विजय रविदास, दिलीप रविदास का घर जल गया. ग्रामीणों के मुताबिक श्याम रविदास के घर रखा नकद राशि 35 हजार, नकुल रविदास का 5 हजार, कैलू रविदास का 6 हजार, दिलीप रविदास का 4 हजार भी जल गया. घटना में लाखों की क्षति हुई है.
श्रद्ध कर्म के लिए जुटाया गया सामान भी हुआ खाक
ग्रामीणों ने बताया कि विजय रविदास के यहां पांच दिनों बाद श्रद्ध कार्यक्रम होना था. इसके लिए जुटाया गया सामान भी जल कर राख गया है. विजय रविदास के पिता के श्रद्ध कार्यक्रम को लेकर घर में रखा नकद राशि 35 हजार तथा 10 हजार की सामग्री जल गई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें