Advertisement
बच्चा चोर से पुलिस कर रही सघन पूछताछ
मेहरमा : बलबड्डा थाना पुलिस द्वारा घोरीकित्ता गांव से शुक्रवार को दो बच्चों को चुरा कर ले जा रहे बंगाल के बच्च चोर से पुलिस ने शनिवार को सघन पूछताछ की. पुलिस निरीक्षक मिथिलेश कुमार सिन्हा, थाना प्रभारी महादेव यादव ने संयुक्त रूप से बताया कि चोर द्वारा घोरीकित्ता गांव से दो बच्चों को मिठाई […]
मेहरमा : बलबड्डा थाना पुलिस द्वारा घोरीकित्ता गांव से शुक्रवार को दो बच्चों को चुरा कर ले जा रहे बंगाल के बच्च चोर से पुलिस ने शनिवार को सघन पूछताछ की. पुलिस निरीक्षक मिथिलेश कुमार सिन्हा, थाना प्रभारी महादेव यादव ने संयुक्त रूप से बताया कि चोर द्वारा घोरीकित्ता गांव से दो बच्चों को मिठाई का लालच देकर चुराने का प्रयास किया जा रहा था.
ग्रामीणों ने उसे रंगे हाथ दबोचा था. इंस्पेक्टर श्री सिन्हा ने बताया कि बंगला भाषा में बोलने वाला बच्च चोर से काफी पूछताछ की गयी. इस क्रम में उसने बताया कि वह बंगाल के दीयानगर जिला के केलेन ग्राम का रहने वाला है. उसने अपना नाम मो रोबोन बताया है.
भाषा की समस्या के कारण एक बंगला भाषी को पूछताछ में शामिल किया गया है. पुलिस ने कहा कि चोर काफी शातिर है. अपना नाम बार-बार बदल रहा है. पूछताछ जारी है. जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement