-दो गभीर, भागलपुर रेफर-घायलों का मेहरामा पीएचसी में हुआ इलाज- घटना के बाद चालक गाड़ी छोर फरारतस्वीर: 08 क्षतिग्रस्त ऑॅटो, 09 से 12 घायलों कीप्रतिनिधि, मेहरमाबलबड्डा थाना अंंतर्गत पीरपैंती-गोड्डा मुख्य मार्ग पर मंगलवार की दोपहर कमरगामा गांव के पास खड़ी हाइवा में अनियंत्रित ऑटो ने टक्क र मार दी. इस दुर्घटना में ऑटो में सवार पांच लोग घायल हो गये. जिनमें दो की स्थिति गंभीर बनी हुई है. ऑटो में सवार यात्रियों ने बताया कि चालक द्वारा ऑटो पर से नियंत्रण खो देने से खड़ी हाइवा से ऑटो टकरा गयी. ऑटो में सवार तुलाराम भुस्का के जयकांत यादव (40 वर्ष), भैरो नगर के अनंत कुमार सिंह( 35 वर्ष), धनकुडि़या गांव के शैलेश्वर यादव (सात वर्ष), बलबड्डा के जयनारायण भगत (65 वर्ष), सुखाड़ी गांव की सेवानिवृत्त चौकीदार रूकमणी (62 वर्ष) घायल हो गये. घायलों का इलाज मेहरमा सीएचसी में किया गया. डॉ विवेक कुमार व डॉ पंकज कुमार राय ने गंभीर रूप से घायल जयकांत यादव व अनंत कुमार सिंह को प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया.——————————” दुर्घटनाग्रस्त ऑटो संख्या जेएच17सी/5379 को जब्त कर लिया गया है. चालक दुर्घटना के बाद ऑटो छोड़कर फरार हो गया है. पता लगाया जा रहा है कि चालक की उम्र क्या है. चालक पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.”-महादेव यादव, थाना प्रभारी बलबड्डा.
BREAKING NEWS
ओके… -ऑटो ने हाइवा में मारी ठोकर, पांच घायल
-दो गभीर, भागलपुर रेफर-घायलों का मेहरामा पीएचसी में हुआ इलाज- घटना के बाद चालक गाड़ी छोर फरारतस्वीर: 08 क्षतिग्रस्त ऑॅटो, 09 से 12 घायलों कीप्रतिनिधि, मेहरमाबलबड्डा थाना अंंतर्गत पीरपैंती-गोड्डा मुख्य मार्ग पर मंगलवार की दोपहर कमरगामा गांव के पास खड़ी हाइवा में अनियंत्रित ऑटो ने टक्क र मार दी. इस दुर्घटना में ऑटो में सवार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement