18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके::फ्लैग-केंचुआ चौक पर सत्संग हॉल का उदघाटन

तसवीर:10 में प्रवचन पाठ करते, 11 में मौजूद श्रद्धालुप्रतिनिधि, महगामाप्रखंड के केंचुआ चौक पर अतिरिक्त सत्संग हॉल के उदघाटन पर सत्संग व प्रवचन का आयोजन किया गया है. भागलपुर-कुप्पाघाट से आये बाबा हरिनंदनजी महाराज ने शुक्रवार को हॉल का उदघाटन किया. इस अवसर पर बाबा हरिनंदन जी महाराज ने प्रवचन पाठ भी किया. बाबा श्री […]

तसवीर:10 में प्रवचन पाठ करते, 11 में मौजूद श्रद्धालुप्रतिनिधि, महगामाप्रखंड के केंचुआ चौक पर अतिरिक्त सत्संग हॉल के उदघाटन पर सत्संग व प्रवचन का आयोजन किया गया है. भागलपुर-कुप्पाघाट से आये बाबा हरिनंदनजी महाराज ने शुक्रवार को हॉल का उदघाटन किया. इस अवसर पर बाबा हरिनंदन जी महाराज ने प्रवचन पाठ भी किया. बाबा श्री महाराज ने भजन व गीत की प्रस्तुति कर पूरे माहौल को भक्तिमय बना दिया. मौजूद श्रद्धालु भी भजन व गीत सुन कर झूम उठे. इस अवसर पर श्री महाराज ने कहा कि सत्संग से सदाचार आता है. ईश्वर की प्राप्ति में सत्संग सहायक है. यह भी बताया कि सत्संग से मन व मस्तिष्क में मौजूद व्यभिचार समाप्त होता है और पाप का नाश होता है. उन्होंने कहा कि ईश्वर की प्राप्ति का सबसे सरल साधन सत्संग है. इससे मनुष्य के अंदर व्याप्त व्याधियों का नाश होता है. कार्यक्रम का संचालन रामकुमार गुप्ता, श्याम टेबड़ीवाल, जयकांत साह, प्रदीप पोद्दार, राजेंद्र चौबे आदि ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें