एक भागलपुर रेफरप्रतिनिधि, ठाकुरगंगटीशुक्रवार की सुबह ठाकुरगंगटी प्रखंड के चंदा पंचायत के महंुवारा गांव में भाजपा के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष संतोष आनंद व जेवीएम प्रखंड अध्यक्ष मनमीत पोद्दार के बीच कहा सुनी के बाद दोनों ओर से लाठी व धारदार हथियार से हुई मारपीट की घटना में महिला व वृद्ध सहित छह लोग बुरी तरह से घायल हो गये हैं. घायलों में मनमीत पोद्दार के भाई दिवाकर पोद्दार को भागलपुर रेफर किया गया है. घटना सुबह साढ़े सात बजे की बतायी जाती है. गांव के बाहर जेवीएम प्रखंड अध्यक्ष मनमीत पोद्दार सहित अन्य पांच लोग अलाव ताप रहे थे. इसी क्रम में पूर्व भाजपा प्रखंड अध्यक्ष संतोष आनंद ने कुछ कमेंट किया. इस बात पर दोनों ओर से बाताबाती होने लगी और मामला तूल पकड़ लिया. देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गयी. मारपीट में संतोष आनंद के पिता 75 वर्षीय नरेश पोद्दार का पीट कर सर फोड़ दिया. जबकि दूसरे पक्ष के मनमीत पोद्दार, दिवाकर पोद्दार, जयशंकर पोद्दार, मनमीत के पिता विजय पोद्दार व मां किरण देवी के सर, हाथ में गहरी चोट आयी है. दिवाकर पोद्दार की गंभीर स्थिति को देखते हुए भागलपुर बेहतर इलाज के लिये भेज दिया गया है.दोनों ओर से मामला दर्जघटना को लेकर भाजपा नेता संतोष आनंद की ओर से पांच लोगों में मनमीत पोद्दार, लिशे पोद्दार, दिवाकर पोद्दार, विजय पोद्दार, करुणा देवी को व मनमीत पोद्दार की ओर से संतोष आनंद, अमरेंद्र पोद्दार, नरेश पोद्दार, गंगा पोद्दार, अनिमेष पोद्दार, उत्तम पोद्दार, गौतम पोद्दार, मनीष पोद्दार, अनीश पोद्दार आदि के नाम शामिल है.—————————मारपीट में जेवीएम के प्रखंड अध्यक्ष समेत पांच घायल, एक गंभीर-एक की हालत चिंताजनक भागलपुर रेफर ——————————-तसवीर-07 में मनमीत पोद्दार व परिवार घायल, 08 में दिवाकर पोद्दार, 09 में नरेश पोद्दार
BREAKING NEWS
ठाकुरगंगटी में भाजपा व जवीएम नेताओं जमकर मारपीट
एक भागलपुर रेफरप्रतिनिधि, ठाकुरगंगटीशुक्रवार की सुबह ठाकुरगंगटी प्रखंड के चंदा पंचायत के महंुवारा गांव में भाजपा के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष संतोष आनंद व जेवीएम प्रखंड अध्यक्ष मनमीत पोद्दार के बीच कहा सुनी के बाद दोनों ओर से लाठी व धारदार हथियार से हुई मारपीट की घटना में महिला व वृद्ध सहित छह लोग बुरी तरह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement