पार्टी की हार की हुई समीक्षा तसवीर-14 में जिला अध्यक्ष 15 में उपसिथत कांग्रेसी संवाददाता, गोड्डा स्थानीय कांग्रेस कार्यालय में गुरुवार को जिला स्तरीय बैठक जिलाध्यक्ष दीपिका पांडेय सिंह की अध्यक्षता में हुई. इस बैठक में कांग्रेसियों ने जिले के महगामा में कांग्रेस व गोड्डा में गंठबंधन के राजद प्रत्याशी की हार की समीक्षा की. पार्टी नेताओं ने कहा कि चूक के कारण ही आज हार का मुंह देखना पड़ा है. चुनाव में हार का कारण पार्टी द्वारा तय किया गया मापदंड है. पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने सदस्यों की बातों को दरकिनार किया. पार्टी ने तय किया और टिकट दिया. जबकि कार्यकर्ताओं की इच्छा कुछ और थी. खासकर महगामा में काम करने वाले कार्यकर्ताओं की बातें पार्टी नहीं मानती है, तो इसका परिनाम देखने को मिलेगा. जिलाध्यक्ष दीपिका पांडेय सिंह ने कहा कि कांग्रेस का जनाधार संताल परगना में बढ़ा है. इस कारण संताल में तीन सीट आया है. कांग्रेस बगैर गंठबंधन का चुनाव लड़ती है तो फायदा होगा. इस बात को भी आगे भी ध्यान में रखा जाये. दूसरी गलती यह हुई कि किसी भी दल से समझौता नहीं करना चाहिए था. कांग्रेस अब पूरी तरह से मंजेंगी कांग्रेस में हार के बाद ही निखार आयेगी जनाधार वापस लाने के लिये पूरी तरह से सभी तैयार . 28 को स्थापना दिवस मनायेगी, सदस्यता अभियान भी ये थे मौजूद बैठक में कांग्रेस नेता ललिता जायसवाल, शकील अहमद, विनय कांत पंडित, अरविंद झा, मदन प्रसाद भगत, जे भोक्ता, चंद्रहास मंडल, पवन भगत, नजमुल, अंजु लता देवी, कंचन देवी, विनय कुमार गुप्ता, अशोक शर्मा, केके ठाकुर, सजन झा, सच्चिदानंद साह, दिनेश यादव, करमु प्रसाद यादव, शशांक शेखर सिन्हा, जयकृष्ण ठाकुर, सत्यजीत उर्फ बाबी सिंह आदि थे……………
ओके ::: कांग्रेस कार्यालय में मंथन बैठक
पार्टी की हार की हुई समीक्षा तसवीर-14 में जिला अध्यक्ष 15 में उपसिथत कांग्रेसी संवाददाता, गोड्डा स्थानीय कांग्रेस कार्यालय में गुरुवार को जिला स्तरीय बैठक जिलाध्यक्ष दीपिका पांडेय सिंह की अध्यक्षता में हुई. इस बैठक में कांग्रेसियों ने जिले के महगामा में कांग्रेस व गोड्डा में गंठबंधन के राजद प्रत्याशी की हार की समीक्षा की. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement